Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में बागी मंत्रियों का विभाग छिना, सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता की कार्रवाई पर 12 जुलाई तक लगाई रोक

Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र दोनों गुटों के बीच की लड़ाई SC पहुंच गई है. विधानसभा उपसभापति को MLAs के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग को लेकर SC में सुनवाई जारी है.

ABP Live Last Updated: 27 Jun 2022 10:06 PM
हम दिल्ली में भी सत्ता में आएंगे- आदित्य ठाकरे

भायखला में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाडी की सरकार आगे भी जारी रहेगी. जिस शक्ति ने हमें यहां लाया है, हम दिल्ली में भी सत्ता में आएंगे.

गुवाहाटी के होटल की बुकिंग 5 जुलाई तक बढ़ाई गई

गुवाहाटी के होटेल रेडिसन ब्लू की बुकिंग 30 से बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दी गई है. जरूरत पड़ने पर बुकिंग की तारीख़ और भी बढ़ाई जा सकती है. महाराष्ट्र के बागी विधायक इसी होटल में रुके हुए हैं.

ये 'बागी' नहीं 'डरपोक' हैं- आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सभी बागी विधायक नहीं हैं. ये सभी डरपोक विधायक हैं. अगर बागी होते तो महाराष्ट्र में रहकर इस्तीफा देते. डरे हुए लोग हैं. डरपोक लोगों को लेकर ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए.

मैं कहीं नहीं गया- शिवसेना विधायक राहुल पाटिल

शिवसेना के विधायक डॉक्टर राहुल पाटिल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे मुंबई में हैं और कहीं नहीं गए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो गुवाहाटी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं पक्ष के साथ गद्दारी नहीं कर सकता." दरअसल, इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि वो सूरत के रास्ते गुवाहाटी पहुंच कर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो सकते हैं.

सीएम पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके थे उद्धव- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, 21 और 22 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का मन बना लिया था. लेकिन महाविकास अघाडी के सबसे बड़े नेता (शरद पवार) के कहने पर सीएम ने इस्तीफ़ा टाल दिया था. 

MNS का कार्यकर्ताओं को निर्देश- बयानबाजी से दूर रहें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की बयानबाजी से दूर रहें. कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी किसी भी पार्टी पर यहां चल रहे संकट पर टिप्पणी करने से परहेज़ करें.

शिवसेना प्रवक्ता का बड़ा दावा- 21 विधायक हमारे संपर्क में

शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बड़ा दावा किया है. आनंद ने कहा कि गुवाहाटी में डेरा डाले हुए विधायकों में से 21 हमारे संपर्क में हैं.

29 जून तक होटल नहीं छोड़ेंगे बागी विधायक- सूत्र

सूत्रों के अनुसार 29 जून तक बागी विधायक गुवाहाटी का होटल नहीं छोड़ेंगे. शिंदे गुट का फैसला हिन्दू पंचांग के आधार पर हुआ है. 29 जून को अमावस्या है, ऐसे में अगला कदम उसके बाद ही होगा. हिन्दू धर्म के अनुसार कोई नया, बड़ा या फिर जरूरी काम अमावस्या पर शुरु नहीं करते हैं. 30 जून या उसके बाद ही होगी फ्लोर टेस्ट का मांग हो सकती है.

एकनाथ शिंदे के घर पर जश्न

एकनाथ शिंदे के छाले स्थित घर पर भारी आतिशबाजी हुई है. बेटे श्रीकांत शिंदे को मिठाई खिलाकर उनके समर्थकों ने हौसला बढ़ाया.

बागियों को जनता जवाब देगी- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि असली शिवसेना उद्धव ठाकरे की है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट पर आएं. शिवसेना बालासाहेब गुट नाम सम्भव नहीं है. बागियों को जनता जवाब देगी.

शिंदे गुट की अर्जी पर सभी पक्षों को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट की अर्जी पर सभी पक्षों को नोटिस भेजा है. पांच दिन में नोटिस का जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.

राज ठाकरे की मनसे नेताओं के साथ बैठक खत्म

बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे की बैठक खत्म हो गई है. बाला नंदगांवकर ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में मनसे वेट एंड वॉच की भूमिका में है. उन्होंने शिंदे गुट का मनसे के साथ विलय पर बात करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी.

जवाब के लिए दे सकते हैं समय-जज

जज ने कहा कि अगर आपको जवाब के लिए समय चाहिए तो हम दे सकते हैं. हम विधानसभा के सक्षम अधिकारी से जवाब मांगेंगे कि डिप्टी स्पीकर को प्रस्ताव मिला था या नहीं? क्या उन्होंने उसे खारिज कर दिया? तब सवाल यह उठेगा कि क्या वह अपने ही मामले में जन हो सकते हैं?  क्या स्पीकर अपने ही मामले में जज हो सकते हैं

नबाम रेबिया केस क्यों नहीं हो सकता लागू- जस्टिस पारदीवाला

जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि आप यह बताइए कि नबाम रेबिया इस केस में लागू क्यों नहीं हो सकता? अनुच्छेद 212 पर आपकी दलील को मानें तो यही लगता है कि नबाम रेबिया केस में इस पर विचार नहीं किया गया या फिर यह विचार के लायक ही नहीं था.

क्या हम विधानसभा की कार्यवाही में दखल दे रहे हैं- जज

डिप्टी स्पीकर की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 212 कोर्ट को विधानसभा में लंबित किसी विषय पर दखल देने से रोकता है. जिस नोटिस का विरोध किया जा रहा है, वह विधानसभा के काम का हिस्सा है. इस पर जज ने कहा कि क्या हम यह सुनवाई कर विधानसभा की कार्यवाही में दखल दे रहे हैं? जिसका सिंघवी ने जवाब दिया कि अगर नबाम रेबिया का इस तरह से पालन हुआ तो इसके गलत परिणाम आएंगे. कल को कोई भी गुट पार्टी से अलग होने से पहले स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव दे देगा.

हाई कोर्ट में चलना चाहिए केस- सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कौल ने सुप्रीम कोर्ट के इस बात का जवाब नहीं दिया कि मामला हाई कोर्ट में नहीं चलना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान का अपवाद छोड़ दें तो सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी स्पीकर के पास लंबित कार्रवाई पर सुनवाई नहीं की है. उनका अंतिम फैसला आने पर कोर्ट में सुनवाई होती है. स्पीकर गलत भी तय करते हैं, तो पहले उन्हें अपना काम करने दिया जाता है.

डिप्टी स्पीकर की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पेश कर रहे दलील

जज ने कहा कि हम पहले डिप्टी स्पीकर के वकील को सुनना चाहते हैं. वही दूसरामुख्य पक्ष हैं. डिप्टी स्पीकर के लिए पेश राजीव धवन ने कहा कि पहले सिंघवी को बोलने दिया जाए. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं शिकायत करने वाले विधायकों के लिए पेश हुआ हूं. मैं बताना चाहता हूं कि नबाम रेबिया केस का उदाहरण गलत तरीके से दिया जा रहा है.

देना चाहिए था 14 दिन का नोटिस- वकील कौल

शिंदे गुट के वकील नीरज कौल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा नियमावली के नियम 11 का भी पालन नहीं किया गया. 14 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए था. फिर नोटिस को विधानसभा में आगे विचार के लिए रखा जाना चाहिए था. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभी विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है.

शिंदे गुट की तरफ से दी गई 2016 रेबिया मामले की दलील

वरिष्ठ वकील कौल लगातार 2016 के नबाम रेबिया मामले का फैसला पढ़ रहे हैं. उसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहते स्पीकर को विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए.

विधानसभा सदस्यों की संख्या में नहीं कर सकते बदलाव- कौल

शिंदे गुट के वकील ने कहा कि जब स्पीकर के खिलाफ खुद अविश्वास प्रस्ताव हो, तब विधायकों को अयोग्य करार देकर विधानसभा सदस्यों की संख्या में उन्हें बदलाव नहीं करना चाहिए.

फ्लोर टेस्ट से क्यों डर रहे हैं डिप्टी स्पीकर- शिंदे गुट

कोर्ट में शिंदे गुट की तरफ से कहा गया कि स्पीकर साबित करें कि उनके पास बहुमत है. फ्लोर टेस्ट से डिप्टी स्पीकर क्यों डर रहे हैं.

डिप्टी स्पीकर ने नहीं की कार्रवाई- नीरज कौल

जज ने कहा कि आप कह रहे हैं कि डिप्टी स्पीकर के खिलाफ 21 को प्रस्ताव दिया. ऐसे में उन्हें सुनवाई नहीं करनी चाहिए. आप यही बात डिप्टी स्पीकर को क्यों नहीं कहते हैं. इस पर वकील कौल ने कहा कि इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का भी पुराना फैसला है. यह बात उन्हें बताई भी गई है. फिर भी उन्होंने कार्रवाई जारी रखी है.

विधायकों की अयोग्यता पर हो विचार- नीरज कौल

वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल शिंदे गुट की तरफ से कहा कि स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लंबित हो तो उन्हें विधायकों की अयोग्यता पर विचार नहीं करना चाहिए. नोटिस जारी करें तो उसके जवाब के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए.

कानून सुप्रीम कोर्ट आने से नहीं रोक सकता- वरिष्ठ वकील कौल

वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि कानून हमें सुप्रीम कोर्ट आने से नहीं रोकता. पहले भी ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. जस्टिस सूर्य कांत ने कहा कि आप हाई कोर्ट क्यों नहीं गए.

जनहित के मुद्दों की उपेक्षा न हो इसलिए मंत्रियों के विभागों में हुआ फेरबदल- सीएमओ

महाराष्ट्र सीएमओ ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल  इसलिए किया  है ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो. 

सीएम ठाकरे ने बागी मंत्रियों के छीने विभाग

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे खेमे को बड़ा झटका दिया है. दरअसल बागी मंत्रियों के पोर्टफोलियो छीन लिए गए हैं. 

शिंदे के समर्थक ठाणे में उनके आवास पर हुए इकट्ठा

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे में उनके समर्थन में उनके आवास पर एकत्रित हुए है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट आज महाराष्ट्र के बागी विधायकों के खिलाफ डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुनवाई करेगी।. 

संजय राउत को ईडी ने किया तलब

संजय राउत को ईडी ने कल प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में तलब किया है. ईडी ने पहले उनकी कुछ संपत्तियां कुर्क की थीं.

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में  नहीं जाएंगे महाराष्ट्र बीजेपी के नेता

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नहीं जाएंगे. बता दें कि, कार्यकारिणी की बैठक इसी शनिवार और रविवार को हैदराबाद में होनी है. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने बैठक में उपस्थित नहीं रहने के लिए अनुमति मांगी है.

“कड़वी” भाषा से तो “घर” भी टूट जाते हैं पार्टी कैसे बच पाएगी- आचार्य प्रमोद

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा है कि, " विधायक हों या “सांसद” सभी पार्टी के पारिवारिक सदस्यों की तरह होते हैं,अमर्यादित और “कड़वी” भाषा से तो “घर” भी टूट जाते हैं फिर “पार्टी” कैसे बच पायेगी."

फडणवीस के घर पहुंचे गिरीश महाजन

गिरीश महाजन फडणवीस के घर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा की आज की SC की सुनवाई बहुत महत्वपूर्ण है. हम उस पर नज़र बनाये हुए हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज कोई आदेश ज़रूर आएग. वहीं शिंदे समर्थक गुट द्वारा ठाणे में किया जाने वाला शक्ति प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का दिल्ली दौरा टला

 महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का दिल्ली दौरा टल गया है. दरअसल नाना पटोले आज दिल्ली आने वाले थे और उनके कांग्रेस नेतृत्व से मिलने की संभावना थी लेकिन फिलहाल उनका कार्यक्रम टल गया है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई से पहले बीजेपी के कुछ विधायक आशीष शेलार समेत देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं. 

शिंदे ने दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बुलाई है बैठक- सूत्र

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है- सूत्र

जितने लोग बचे हैं उनसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना बढ़ाएंगे- सुनील राउत

शिवसेना के सुनील राउत ने कहा कि, मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं गोवा जा सकता हूं. गुवाहाटी में क्या गद्दारों का चेहरा देखने जाऊंगा? मैं शिवसेना का आदमी हूं. मैं अपने आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा और शिवसेना का ही काम करूंगा, अब जितने लोग बचे हैं हम उनसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना बढ़ाएंगे.

महाराष्ट्र सरकार के पास नहीं है बहुमत- रावसाहेब दानवे

रावसाहेब दानवे ने कहा कि मुझे केंद्र में मंत्री बने ढाई साल हो चुके हैं. यदि आप भविष्य में अवसर चाहते हैं तो आप इस पर विचार कर सकते हैं. श्रीमान टोपे मैं अभी भी दो-तीन दिन विपक्ष में हूं. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास बहुमत नहीं है. हम वेट एंड वॉच की भूमिका में हैं.

शिवसेना के पूर्व विधायक सुभाष साबने ने शिंदे का किया समर्थन

शिवसेना के पूर्व विधायक सुभाष साबने ने एकनाथ शिंदे का समर्थन करते हुए कहा शिंदे की यह बग़ावत शिवसेना को बचाने के लिए है. साबने ने उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाते हुए कहा की उद्धव कहते है कि हमपर आरोप लगाने वाले किरीट सोमैया के बग़ल में हम कैसे बैठै तो बालसाहेब ठाकरे को गिरफ़्तार करने वाले छगन भुजबल को आप  खाने पर घर कैसे बुलाते हो? 

40 साल पार्टी में रहने वाले कही और चले जाएं तो वे हैं जिंदा लाश- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि, अभी हमने गुलाब राव पाटिल का वीडियो ट्वीट  किया है. गुलाब राव पाटिल ने अपना बाप बदला है. हमलोग कभी अपना बाप नहीं बदलते हैं. अगर आपके पास 50 एमएलए की ताकत है तो आप गुवाहटी में क्यों छिपे हैं, आप ताकत दिखाओ. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ सरकार चलाई है. जो लोग 40 साल पार्टी में रहते हैं और कहीं चले जाते है तो समझिए वह जिंदा लाश है.

पार्टी के बागी विधायकों का जमीर मर चुका है- संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी से भागने वाले विधायकों का जमीर मर चुका है. वहीं उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने जमीर, आत्मा मरने की बात कही थी,मैंने किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाई है. राउत ने आगे कहा कि गुवाहटी से विधायक क्यों नहीं लौट रहे हैं? उन्होंने ये भी कहा कि सरकार विधायकों को सुरक्षा देने में सक्षम है.

शिंदे कैंप के विधायक गुवाहाटी के होटल में करने वाले हैं मीटिंग

10 बजे के क़रीब शिंदे कैंप के विधायक गुवाहाटी के होटल में मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे समेत अभी विधायक होंगे. सभी विधायक साथ में बैठकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही  सुनवाई पर भी नज़र रखेंगे.

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनने के दिए संकेत

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनने के संकेत दिए हैं. दानवे महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे के साथ जालना में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां दानवे ने राजेश टोपे को सलाह दी कि वो अपने काम जल्द निपटा लें, साथ ही उन्होंने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी 2-3 दिन वो विपक्ष में हैं.

ठाणे में आज शिंदे करेंगे शक्ति प्रदर्शन

27 जून सुबह दस बजे यानी आज ठाणे के आनंद आश्रम टेभी नाका पर शिंदे  शक्ति प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जरिये लाखो की संख्या में समर्थक इकट्ठा करने की तैयारी  की जा रही है. इसी के साथ शिंदे के गढ़ में शिंदे का ये अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. बता दें कि शिवसेना के ही विभाग प्रमुख और नगरसेवक इसके आयोजक है जो शिंदे समर्थक बन गए हैं.

शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से की फोन पर बात

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे से दो बार फोन पर बात की. शिंदे ने ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इस बात की पुष्टि मनसे के एक नेता ने की है.

बैकग्राउंड

Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में सियासी तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. अब दोनों गुटों के बीच की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. विधानसभा के उपसभापति को विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. अजय चौधरी के विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी. उप सभापति द्वारा जारी किए गए नोटिस को भी चुनौती दी है. 


शिंदे कैंप के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले पर तत्काल सुनवाई के अनुरोध किया है. मामला सोमवार को जस्टिस सूर्य कांत और जमशेद पारदीवाला की अवकाशकालीन बेंच के सामने लगने की संभावना है. याचिका में बताया गया है कि विधायकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि ज़िरवाल को पद से हटाने का प्रस्ताव भेजा था. इस मामले में शिंदे कैंप की पैरवी हरीश साल्वे करेंगे. वहीं शिवसेना गुट के लिए अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे. 


अगर शिंदे गुट को अगर मर्जर करने की नौबत आती है तो राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस में भी मर्जर हो सकती है. शिंदे कैंप इस ऑप्शन पर भी विचार कर रहा है. विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह जानकारी है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी किए गए नोटिस के खिलाफ दरवाजा खटखटाया है. इस पर क्या फैसला आता है उसके बाद के ऑप्शन पर शिंदे गुत विचार कर रहा है.


शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने एएनआई को कहा कि एक से दो विधायक और आएंगे, जो हमारे साथ जुड़ेंगे. उनके समर्थन और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हमारी संख्या 51 हो जाएगी. हम 3-4 दिनों में किसी निर्णय पर पहुंचेंगे, जिसके बाद हम सीधे महाराष्ट्र वापस जाएंगे. 


वहीं आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि 20 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को फोन किया और उनसे कहा कि अगर आप सीएम बनना चाहते हो तो बन जाइए. वे CM बनना चाहते हैं, लेकिन उस समय उन्होंने ड्रामा किया और रोने लगे. ठीक एक महीने बाद, उन्होंने बगावत कर दी है. लेकिन वे (शिंदे गुट) ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, यह बगावत नहीं है, यह अलगाववाद है. उन्होंने यह सब करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत का अनुचित फायदा उठाया.


शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि इन 40 विधायकों की बॉडी यहां आएगी और उसे डायरेक्ट विधानसभा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि ये जो 40 लोग वहां गए हैं वो मरे हुए हैं. उनकी सिर्फ़ ज़िंदा लाश वापस आएगी उनकी आत्मा मरी हुई होगी. ये 40 लोग यहां आएंगे तब पता चलेगा कि यहां पर आग भड़की हुई है इस आग में क्या हो सकता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.