Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात से पहले से ऐसा काम कर दिया कि दूल्हे के होश उड़ गए. पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है. दुल्हन शादी के पहले दिन ही अपने और ननद के सारे गहने लेकर रफू चक्कर हो गई और अब परिवार वाले पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं. दूल्हे ने दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले में उसके दुल्हन के परिवार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है. 

पूरा मामला महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र का है. जहां रामपुर बल्डीहा में रहने वाले युवक मनीष की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती शादी हुई है. दोनों की शादी 7 फरवरी को हुई थी, 10 फरवरी को दुल्हन विदाई के बाद सुसराल आई थी. शादी की कई रस्में होनी थी इसलिए घर में बहुत सारे मेहमान रुके थे. भीड़भाड़ होने की वजह से परिजनों ने दुल्हन के कमरे में सारे गहने रख दिए थे. ननद में उसी जगह अपने जेवर रखे थे. 

सारे ज़ेवर लेकर रफू चक्कर हो गई दुल्हनउधर दुल्हन के मन में कुछ और ही चल रहा था. शादी की भीड़भाड़ देखते हुए दुल्हन ने सारे ज़ेवर पर हाथ साफ कर लिया और मौका देखते ही घर से फ़रार हो गई. इधर जब घरवालों को दुल्हन के गायब होने की बात पता चली हड़कंप मच गया. रातभर आसपास के इलाके में दुल्हन की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, वहीं दुल्हन मायके में भी नहीं मिली है. 

दूल्हे का कहना है कि शादी में दुल्हन पर साढ़े तीन लाख रुपये के ज़ेवर चढ़ाए गए थे. जब ढाई लाख रुपये के जेवर उसकी बहन के भी रखे थे. दुल्हन सारे ज़ेवर लेकर भाग गई है. वहीं दुल्हन के परिजनों का कहना है कि उसका अब हमसे कोई मतलब नहीं है. दूल्हे ने पूरे मामले में लड़की के मायकेवालों पर भी शक जताया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.  

यूपी के इन 15 जिलों के लोग हो जाएं सावधान! अब कैमरों से कटेगा चालान, लागू होगा ये सिस्टम