Gonda Murder Case: गोंडा की नगर कोतवाली पुलिस ने कूड़ा फेंकने के विवाद खराद मिस्त्री की हत्या करने वाले आरोपी पिता आमीन और पुत्र सुल्तान को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर रेलवे स्टेशन गए थे. वहां से ट्रेन पकड़ करके गोंडा रेलवे स्टेशन आ रहे थे और कोर्ट में खुद हाजिर करने की योजना बना रहे थे. ट्रेन से उतरते ही मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने पिता मुन्ना उर्फ अमीन, पुत्र सुल्तान दोनों आरोपियों को गोंडा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई एक चाकू बरामद हुई है.
घटना बीते सोमवार 10 फरवरी को जिला परिषद कॉलोनी के पास की थी जब खराद मिस्त्री 45 वर्षीय मोहम्मद यासीन की चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें आरोपी मुन्ना उर्फ आमीन और सुल्तान पिता ने मौत के घाट उतार दिया था. दोनों आरोपी पिता पुत्र ने इस हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि मृतक मोहम्मद यासीन इन दोनों आरोपियों से कूड़ा फेंकने को लेकर के बार-बार मना कर रहा था. मना करने के बावजूद मुर्गो के अवशेष कूड़ों को बार-बार दुकान के सामने मृतक के फेंका जा रहा था जिससे मृतक मोहम्मद यासीन को दिक्कतें हो रही थी. गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल इस घटना के खुलासे के लिए नगर कोतवाली,एसओजी और सर्विलांस सहित पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था.
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटीगोंडा पुलिस अधीक्षक के लिए जायसवाल ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई भी की जा रही है. कूड़ा फेंकने को लेकर के इन लोगों का विवाद हुआ था और उसी के चलते इन लोग दोनों लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. सोमवार 10 फरवरी को जैसे ही घटना की सूचना मिली थी, पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच करके डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ जांच की गई थी. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा भी दर्ज कर लिया था और कई पुलिस की टीम लगाई गई थी.
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के तिवारीपुरवा में बीते 10 फरवरी को चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर दो दुकानदारों में विवाद हुआ था . मोहम्मद अमीन और सुल्तान यासीन और उसके पुत्र को चाकू से मार कर घायल कर दिया था इलाज के दौरान यासीन की मौत हो गई थी. तहरीर पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी और 13 फरवरी को कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपी पिता आमीन और पुत्र सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: अशोक सिद्धार्थ के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की रडार में आए ये नेता, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई