Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन रविवार 3 नवंबर से शुरू हो गया है.वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में इस बात पर फैसला लिया गया था कि कुंभ में आधार कार्ड के साथ प्रवेश हो ताकि कोई गैर सनातनी मेला क्षेत्र में एंट्री ना कर पाए. ये मांग बाकायदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी रखी गई थी.  महाकुंभ 2025 को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद का बयान सामने आया है.

Continues below advertisement

बता दें कि मंत्री निषाद अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे.मीडियाकर्मियों ने जब मंत्री संजय निषाद से महाकुंभ में गैर हिंदुओं के दुकान न लगाने वाली बात कही गई तो उन्होंने कहा कि यह किसी का निजी बयान  हो सकता है. मंत्री ने यह भी कहा कि संतों ने किस परिप्रेक्ष्य में बयान दिया इसका जवाब तो वही देंगे.हम यदि बिना भेदभाव के जब अनाज दे रहे है,मकान दे रहे है, इलाज दे रहे है सब कुछ दे है. हम तो योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं देख रहे है.हमारे यहां तो दर्जन भर मुसलमानों ने भी योजनाओं का लाभ लिया है. सरकार सभी धर्म की है और सभी धर्म के लोगों ने मिलकर सरकार बनाई है. इसलिए सभी को छूट है.

सरकार श्रद्धालुओं को जारी करेगी राशन कार्डउत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां कुंभ मेले में कई जगहों पर भंडारों का आयोजन होता है. तो वहीं इस बार उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को फ्री राशन की सुविधा भी देगी. महा कुंभ में कई दिनों तक रहने वाले कल्पवासियों को और श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किए जाएंगे. जिनका इस्तेमाल करने पर उन्हें राशन की सुविधा दी जाएगी. सरकार की ओर से खाद एवं रसद विभाग द्वारा पूरे मेला के क्षेत्र में 160 राशन की दुकानों की व्यवस्था की जाएगी.जहां श्रद्धालुओं को उचित कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाएगा. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Kundarki By Election: सपा सांसद रुचि वीरा ने कुन्दरकी उपचुनाव में चुनाव प्रचार से बनाई दूरी! नाराजगी या कुछ और है वजह?