Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. अखिलेश यादव ने डुबकी लगाने के बाद कहा कि सदैव महाकुंभ के पूर्व आयोजन के समय भी महाकुंभ में डुबकी लगाई है. मां गंगा, त्रिवेणी मैय्या को सम्मान आदर और सूर्य की आराधना एवं इष्टदेव का ध्यान एवं प्राणिमात्र के कल्याण की कामना की है. इसके बाद बीजेपी के ओर से प्रतिक्रिया आई है. 

अखिलेश यादव के महाकुंभ दौरे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं कि उन्होंने अपना सलाहकार बदल दिया है. मुझे लगता है कि अब उनके पास शकुनि नहीं बल्कि कृष्ण जैसा सलाहकार है. मैं अपनी सरकार और अपनी पार्टी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उनसे पहले भी वहां जाने की अपील की थी.

वहीं यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि महाकुम्भ में तो हर सनातन धर्म के लोगों को नहाना ही चाहिए. मैं कल गई थी, मेरे साथ 28 लोगों की टीम गई थी. किसी को कोई समस्या नहीं हुई. मुझे नहीं लगता उनको भी कोई समस्या हुई होगी. ये तो वही बात हो गई की हर चीज में कमी निकलना है. मैं समझती हूं कि ये ईश्वर करा रहा हैं.

Mahakumbh: महाकुंभ में अखिलेश यादव ने बेटे के साथ लगाई डुबकी, सामने आई तस्वीरें

किसने क्या कहाउन्होंने कहा कि अभी कुंभ में आग लगी थी तो योगी जी खुद वहां बैठ कर सब देखा और शांत करवाया. अव्यवस्था का कोई सवाल ही नहीं है. भगवान सबको समबुद्धि दे ये मेरी माँ गंगा से कामना है. वहीं मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कल तक कुंभ की निंदा करने वाले आज कुंभ जा रहे है. उनकी सरकार में मथुरा के लिए क्या किया गया.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी सरकार में मथुरा में तांडव हुआ वो खुद समझदार है. अखिलेश यादव विरोध का चश्मा लगाए हुए हैं. अपने चश्मे का नम्बर बदल लें तो सरकार की उपलब्धि उन्हें दिखेगी. विपक्षी दल पाकिस्तान जाकर पानी पी लिया है. पाकिस्तान के पानी मे ही विरोध करना है.