Varanasi News: महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. अब सरकार की तरफ से यह व्यवस्था भी तय की गई है कि जो लोग संगम में महाकुंभ के दौरान स्नान नहीं कर पाए उन तक प्रयागराज का पवित्र जल पहुंचाया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के पुलिस लाइन में संगम नदी का जल भरा फायर टैंकर पहुंचा. यहां से लोगों को यह जल टैंकर के माध्यम से मिल सकेगा. प्रथम दिन भी भारी संख्या में लोग गैलन बोतल में जल लेने के लिए पहुंचे.
शासन के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपद में प्रयागराज के संगम नगरी का जल पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में भी फायर टैंकर में भरा हुआ संगम का जल पुलिस लाइन पहुंचा. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सहित विभाग के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा किया गया. इसके बाद संगम नगरी का जल लेते हुए लोग दिखाई दिए.
लोगों ने इस पहल पर सरकार का आभार जतायादरअसल सरकार का यह प्रयास है कि प्रयागराज महाकुंभ में जो लोग भी नहीं पहुंच सके हैं, उन तक भी इस धार्मिक स्थल का पवित्र जल पहुंचाया जाए, जिससे वह लोग भी पुण्य का भागीदार हो सके. फिलहाल प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया है कि दो से तीन टैंकर और आने वाले हैं जिसके माध्यम से लोगों को जल मिल सकेगा. यह टैंकर वाराणसी के पुलिस लाइन परिसर में लगा हुआ है.
वाराणसी के पुलिस लाइन क्षेत्र से लोगों को संगम नदी का जल मिलना शुरू हो चुका है. लोक कतार में लगकर टैंकर से जल भरते हुए देखे जा रहे हैं. इसके बाद लोगों ने भी बातचीत के दौरान कहा कि हमारे परिवार का कहना था कि महाकुंभ में नहीं जा सके हैं, लेकिन अगर संगम नदी का जल मिल रहा है तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. स्थानीय लोगों ने भी शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- होली से ईद तक मार्च महीने में छुट्टियों की भरमार, जानें- कब और किस दिन की रहेगी छुट्टी?