Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज जाने को तैयार नहीं गाड़ी वाले, कहा- ड्राइवर परेशान हो जा रहे हैं
Mahakumbh 2025 Traffic on Magh Purnima Snan Live: प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान से पहले राज्य सरकार ने जिला और महाकुंभ प्रशासन को अहम आदेश जारी किए हैं.
बैकग्राउंड
Mahakumbh Magh Purnima Snan: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. इस बीच बिहार और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में...More
महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा - कल माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे उसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. आज सुबह 4 बजे से कुम्भ मेला क्षेत्र में हमने नो व्हीकल जोन इम्प्लीमेंट किया हुआ है जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं की जो गाड़ियां हैं वही भेजी जा रही हैं. आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों में केवल जैसे पानी की गाड़ियां और गैस सिलेंडर की गाड़ियां हैं उनको ही अलाउ किया जा रहा है. माघी पूर्णिमा से पहले भी काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और आज रात में और ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद है. कुम्भ मेला क्षेत्र में लगभग 10 लाख कल्पवासी भी रह रहे हैं उनकी भी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. कल जब श्रद्धालु वापस जाने लगेंगे तब हम कल्पवासियों के वाहनों को अलाउ करेगें. हमारा जो कल का यातायात का व्यवस्थापन है उसके लिए हमने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं. हमने ऐसी व्यवस्था की है की कहीं भी जाम जैसी स्तिथि ना हो. कुम्भ मेला क्षेत्र में जितने भी आने वाले मार्ग हैं वह सभी सुचारु रूप से चल रहे हैं ,किसी में भी जाम नहीं है ,सुगमता से हर जगह स्नान चल रहा है.
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महाकुंभ पर कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की है. मैं योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं." बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, "मैं प्रशासन, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. देशभर से लोग आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जो व्यवस्था की है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. कुंभ में 42 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है. हर हिंदू इस जगह पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दुनियाभर से अलग-अलग समुदायों के लोग यहां आ रहे हैं."
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "महाकुंभ में आशा से अधिक श्रद्धालुओं के आने से कुछ व्यवस्थाओं में थोड़ी दिक्कत आई है मगर अन्य व्यवस्थाएं बहुत उत्तम हुई हैं. हमारे सभी श्रद्धालु संतुष्ट हैं... महाकुंभ के प्रारंभ से ही डिंपल यादव और अखिलेश यादव को केवल कमी ही दिख रही है. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. यह भारत के लिए गर्व का विषय है..."
वाराणसी में भारी भीड़ का साइड इफेक्ट, गंगा घाट पर होने वाली भव्य आरती का स्वरूप किया गया छोटा. वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्वरूप किया गया छोटा. इससे पहले 7 अर्चकों द्वारा संपन्न कराया जाता था विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती. अब सिर्फ एक अर्चक करेंगे मां गंगा की आरती. वाराणसी में भारी भीड़ के मद्देनजर गंगा आरती आयोजिकों की तरफ से लिया गया फैसला. इसके माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि कम संख्या में आरती स्थल पर पहुंचे . वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वामेध घाट स्थित गंगा आरती स्थल से जुड़ी बड़ी खबर.
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लोगों की रहे और मुश्किल हो गई हैं, जहां एक तरफ सड़कों में वाहनों की लंबी-लंबी कतारे हैं, और जाम की स्थिति बनी है .. वहीं दूसरी तरफ अब ट्रैवल वेंडर्स ने प्रयागराज के लिए गाड़ियां देने से ही इनकार करना शुरू कर दिया है,
भोपाल टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रयागराज के लिए जाने वाली गाड़ियां जाम में फंस रही हैं इस वजह से 3 दिन की बुकिंग वाली गाड़ियां कई बार 5 दिन से अधिक समय में वापस आ रही हैं, जाम में फंसने की वजह से ड्राइवर को भी खाना पीने की समस्या हो रही है ... इसलिए अब ट्रैवल वेंडर्स ने प्रयागराज के लिए गाड़ी देना ही बंद कर दिया है और लोगों को बाद में जाने की सलाह भी दे रहे हैं...
सड़कों पर भारी जाम होने की वजह से लोग ट्रेन और फ्लाइट से जाने का भी प्रयास कर रहे हैं लेकिन ट्रेन में बुकिंग मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है, जबकि फ्लाइट की टिकट 3 गुना से 5 गुना अधिक रेट में मिल रही है
प्रयागराज महाकुंभ में आज भी एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. दोपहर करीब ढाई बजे श्रद्धालुओं की भीड़ की संख्या ने एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. शाम तक यह आंकड़ा सवा करोड़ के पार जाएगा. यह लगातार पांचवां दिन है जब श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के पार गई है. महाकुंभ में अब तक 44.6 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने के चलते समूचे प्रयागराज में भीड़ ही भीड़ नज़र आ रही .
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के मद्देनजर प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, इससे ट्रैफिक जाम तो बेहद कम हो गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की मुश्किल कतई कम नहीं हुई है. बड़े वाहनों पर रोक लगने के बाद प्रयागराज के तमाम लोगों ने अपनी बाइक वा स्कूटी को रोजगार का साधन बना लिया है. हालांकि ज्यादातर लोग श्रद्धालुओं को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे हैं. डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए एक-एक श्रद्धालु से ₹200 से लेकर 500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. जिनको एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचना है, उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे तो चार से 6 किलोमीटर की दूरी के लिए हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं एक-एक बाइक और स्कूटी पर तीन से चार सवारियां बिताई जा रही हैं. आधे से ज्यादा राइडर बिना हेलमेट के हैं. महाकुंभ क्षेत्र के आसपास इन दो पहिया वाहन वालों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. कई बाइक वाले तो मुंहमांगा पैसा वसूलने के बाद श्रद्धालुओं से बदसलूकी भी कर रहे हैं. यह सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन इनके लिए किराया निर्धारित किए जाने या फिर श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्थानों की यात्रा करते समय खुद को जरूरत से ज्यादा न थकाएं. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने वाहन चालकों को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त आराम और नींद लेने का मौका दें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की ओर से महाकुंभ को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर मंगलवार को कहा कि कुछ लोग इसे ‘वीआईपी’ स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सच यह है कि महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर अति विशिष्ट व्यक्तियों को मिलने वाली सुविधाएं भोगीं (वीवीआईपी ट्रीटमेंट) हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक रास्ता खोलने का प्रयास किया था.
मेला क्षेत्र में आज स्थितियां सामान्य दिख रही हैं. नाग वासुकी एंट्री पॉइंट से वॉकथ्रू जहां पर सामान्य तौर पर लोग आते जाते हुए देख रहे हैं .पार्किंग भी कम भरी हुई है. कुछ लोग व्यवस्थाओं से बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं तो कुछ अव्यवस्थाओं के कारण काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि पुलिस किसी बात की कोई जानकारी नहीं दे रही है. इधर से उधर घूम रहे हैं कोई 10 किलोमीटर तो कोई 25 किलोमीटर तक पैदल चलकर आया है और लोग यहां की अवस्थाओं से काफी परेशान है. लोगों को संगम जाना है पर संगम जाने के लिए सही मार्ग नहीं बताया जा रहा है और लोगों का कहना है कि हम इतना दूर से पैसे खर्च कर अपना समय लगाकर संगम स्नान करने आए थे पर हमें संगम जाने का कोई उचित मार्ग बताता ही नहीं
रायबरेली प्रशासन ने माघी पूर्णिमा के लिए यातायात योजना बनाई है, ताकि कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से बचाया जा सके। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, तथा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं
रायबरेली प्रशासन ने माघी पूर्णिमा के लिए यातायात योजना बनाई है, ताकि कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से बचाया जा सके। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, तथा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं
सीएम ने प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुलतानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/जोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में कल माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व है. इस मौके पर दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ प्रशासन ने स्नान पर्व को लेकर हर स्तर पर व्यापक तैयारी किए जाने का दावा किया है. महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि जिन कल्पवासियों के वाहन मेला क्षेत्र में नहीं आ सके हैं, कल शाम 4:00 के बाद से झूसी की तरफ से एंट्री दी जाएगी. कल्पवासियों के निकलने पर ट्रैफिक जाम ना हो, इसके लिए प्रयागराज कमिश्नरेट के साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन किया गया है. मेला क्षेत्र में कहीं जाम की स्थिति नहीं है. पांटून पुलों को जरूरत के मुताबिक खोला जा रहा है. मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित है, लेकिन आवश्यक व जरूरी सेवाओं के वाहन अंदर आने दिए जा रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनके मुताबिक शहर में आज कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं है. कुछ रास्तों को पैदल यात्रियों के लिए भी रोका जरूर गया है, लेकिन यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता के साथ उनका स्नान प्राथमिकता में है.
उत्तर प्रदेश: जिला मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष का ने कहा "महाकुंभ 2025 के तहत बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और उनमें से कई प्रयागराज में पवित्र स्नान करने के बाद अयोध्या की ओर भी जा रहे हैं. इसके कारण यातायात में थोड़ी वृद्धि हुई है. हमने जिले की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनकी निगरानी केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से की जाती है. इस मार्ग का कुल विस्तार लगभग 30 किलोमीटर है, जिसे हमने 38 खंडों में विभाजित किया है. स्थिति को संभालने के लिए, हमने 67 स्थानों को होल्डिंग क्षेत्र के रूप में नामित किया है, जिसमें स्कूल, डिग्री कॉलेज, पंचायत भवन और अन्य सरकारी संस्थान शामिल हैं..."
महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नयी व्यवस्थाएं की हैं तथा कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में दर्शन करने के लिये जा रहे हैं. इससे इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. बाद में, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को कहा कि 'जाम की कोई स्थिति नहीं है.' सूचना निदेशक शिशिर ने प्रयागराज जिले के बालसन चौराहा, मजार चौराहा, कलश चौराहा, इंडियन चौराहा, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग, रीवा-प्रयागराज मार्ग और चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग समेत विभिन्न इलाकों में यातायात की आवाजाही के वीडियो भी साझा किए.
महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ के दौरान लापता हुए लोगों का विवरण एकत्रित करने के लिए एक न्यायिक निगरानी समिति (जेएमसी) का गठन किए जाने का अनुरोध करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका प्रयागराज जिले के सुरेश चंद्र पांडेय नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर की गई है, जिस पर जल्द ही सुनवाई किए जाने की संभावना है.
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के वातानुकूलित (एसी) डिब्बे के शीशे तोड़ दिये. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘10 फरवरी की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे के शीशे तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई.’’
Mahakumbh पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है...आज मैं पवित्र स्नान करूंगा और शाम को एक कार्यक्रम में भाग भी लूंगा...यहां अच्छी व्यवस्था है...सब लोग महाकुंभ में आए और पवित्र स्नान करें..." पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "अब अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं...वो बैठक कर रहे हैं। अब तक तो उन्हें पंजाब की चिंता नहीं थी, लोगों से किए वादे भी पूरे नहीं किए..."
Mahakumbh पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है...आज मैं पवित्र स्नान करूंगा और शाम को एक कार्यक्रम में भाग भी लूंगा...यहां अच्छी व्यवस्था है...सब लोग महाकुंभ में आए और पवित्र स्नान करें..." पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "अब अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं...वो बैठक कर रहे हैं। अब तक तो उन्हें पंजाब की चिंता नहीं थी, लोगों से किए वादे भी पूरे नहीं किए..."
महाकुंभ पर डिंपल यादव ने कहा कि सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शंकराचार्य ने भी यही कहा है, करोड़ रुपए खर्च किया गया लेकिन फिर भी अव्यवस्था है.
सीएम दफ्तर ने प्रयागराज के 9 इलाकों में ट्रैफिक की स्थिति पर जानकारी दी है.
मलक हरार - अच्छा
मिर्जापुर मार्ग - अच्छा
रीवा मार्ग - अच्छा
सहंसो - अच्छा
फाफामऊ - अच्छा
अंदावा - अच्छा
कनिहार - यातायात का दबाव, डायवर्जन किया जा रहा है
कौशाम्बी मार्ग - अच्छा
सीएम योगी ने कहा कि कोई नया निर्माण बिना तोड़ फोड़ के नहीं होता है..और वही नकारत्मकता आप देख रहे हैं..जो लोग कुछ नहीं कर पाए आज वे महाकुँभ के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. कह रहे हैं वीआईपी दर्शन हो रहे हैं. वहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. न जाति का भेद है न पंथ का भेद है. 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालु वहां स्नान कर चुके हैं. भारत और चीन के अलावा इतनी आबादी किसी देश की नहीं है. नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर वीवीआईपी सुविधाओं का उपभोग किया है. उन्होंने आने वाली पीढ़ी को भी सुविधाएं देने का प्रयास किया. वे ऐसा सोचते हैं जैसे देश उनकी बपौती हो. ये वही लोग हैं जो नकारत्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के खिलाफ दुषप्रचार करते हैं.
महाकुंभ से लौटने के बाद भारी संख्या में भक्त अयोध्या का रुख कर रहे हैं जिसकी वजह से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. अयोध्या में भीड़ बढ़ने की वजह से राम पथ, भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ को पूरी तरह सील कर दिया गया है. भीड़ की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. ताकि भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके. सड़कों पर जाम की स्थिति के चलते स्थानीय लोगों का भी आना-जाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर कहा है कि ये डबल इंडन नहीं डबल ब्लंडर की सरकार है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलनी चाहिए. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने प्रचार में इतना खर्च किया, कई एजेंसीज हायर कीं इमेज को बेहतर करने के लिए. कुंभ धार्मिक है, पुण्य के लिए है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी सीएम की है और जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. लोग तीन दिन गाड़ियों में रहे, सड़कों पर रहे .प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट में हैं.
आगरा में इनर रिंग रोड पर हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस.खाई में बस के पलटने से मची चीख पुकार.बस में सवार थे 40 यात्री, दो गंभीर घायल.कुंभ से स्नान कर मथुरा लौट रहे थे सभी यात्री.चालक को झपकी आने के चलते हुए हादसा.पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती.थाना एत्मादपुर क्षेत्र के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास का मामला.
माघी पूर्णिमा के पहले संगम तट पर भारी भीड़ है। यहां पर कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही है जो परेशान करने वाली है और चिंता बढ़ाने वाली हैं। दरअसल संगम नोज़ पर बढ़ती भीड़ को किला की तरफ डायवर्ट किया गया लेकिन उस डायवर्सन के बीच जो लोग संगम नहा कर लौट रहे थे उनको समय से नहीं रोका गया। ऐसे में कुछ देर तक भीड़ आपस में आमने-सामने आ गई।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन एक बड़ी समस्या बन गई है। यहां तक कि राशन और दूध जैसी आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध नहीं हैं..."
महाकुंभ के लिए रास्तों पर जाम पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि लोग रोड अरेस्ट हैं. लाखों लोग जाम में फंसे हैं. कल राष्ट्रपति के कारण लोग 12-12 घंटे रोड अरेस्ट हैं. योगी की जिम्मेदारी है, 12 घंटे, 8 घंटे अगर किसी को भी वीआईपी के कारण जाम में फंसे रहना पड़ रहा है तो ये गलत बात है ऐसे में भगदड़ तो मचेगी ही
महाकुंभ को लेकर चौतरफा हो रहे जाम पर CM योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद हालत में कुछ सुधार जरूर हुआ है लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिले की सीमा से बाहर ही रोके जाने की वजह से शहर में अब कम संख्या में ही वाहन आ रहे हैं, लेकिन शहर में ही तमाम रास्ते बंद किए जाने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ रहा है. महाकुंभ आने वाले हर एक श्रद्धालु को औसतन 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक पैदल चलने वालों के लिए भी तमाम रास्ते बंद हैं. महाकुंभ पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने तो बताया कि उनके वाहन 10 से 12 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. श्रद्धालुओं को इसका मलाल भी है, लेकिन वह आस्था की डुबकी लगाने के बाद खुद को आनंदित महसूस कर रहे हैं
माघी पूर्णिमा के 1 दिन पहले आ रहे श्रद्धालुओ को कम असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. लोग 2- 5 किलोमीटर तक का ही सफर यहां श्रद्धालुओं ने आज चलकर तय किया है. पिछले दिनों लगी भीड़ के कारण संभवत कई यात्री वापस अपने घरों को जा चुके हैं इस कारण बाहर की तरफ से अब आने वाले लोग कम से कम चलकर भी यहां पहुंच रहे हैं
पुलिस के अनुसार सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः-
दिनांक 10.02.2025 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 13.02.2025 को प्रातः 08.00 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा।
महाकुंभ मेले का पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी को. माघी पूर्णिमा को लेकर पुलिस ट्रैफिक प्लान किया जारी. आज सुबह 4:00 से आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर पूरा मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित.मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूटों की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.प्रयागराज शहर में आज शाम 5:00 बजे के बाद नो व्हीकल जोन रहेगा.हालांकि आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी.यह यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक बाहर जाने तक लागू रहेगी.प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश और निकासी पर यह प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर लागू रहेगा
बिहार के रोहतास में 10 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम लग गया है महाकुंभ जा रहे यात्री रास्ते में फंसे, वाहन चालकों ने सड़क किनारे गुजारी रात।
महाकुंभ में भारी ट्रैफिक पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा-"प्रयागराज में प्रवेश करने या बाहर निकलने के सभी रास्ते भारी यातायात के कारण बंद हैं. पहली बार प्रयागराज के लोग घर में नजरबंद हैं क्योंकि वे बाहर नहीं जा सकते. अगर 10000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं और दिल्ली (केंद्र) सरकार भी मदद कर रही है तो लोगों को परेशानी क्यों हो रही है? उन्हें सेना से मदद लेनी चाहिए थी."
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रयागराज की सड़कों पर भीषण ट्रैफिक है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"जनहित में अच्छी सलाह देना ही सकारात्मक राजनीति है."
बीजेपी सांसद और मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "मेरे संसदीय क्षेत्र कटनी सहित विभिन्न स्थानों से करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. हमारे सभी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए वहां मौजूद हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. इतना अच्छा, साफ-सुथरा आयोजन हुआ है, फिर भी वे (अखिलेश यादव) नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक महाकुंभ है."
प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी खासकर सामान्य दिनों में, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है उनमें संजय राय, अनूप गुप्ता, गोविंद नारायण शुक्ला और राम प्रताप सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही दो प्रदेश मंत्रियों शिव भूषण सिंह और शंकर लोधी के साथ तीन क्षेत्रीय अधयक्षों और प्रयागराज के आसपास के 14 जिलों के जिलाअध्यक्षों के साथ साथ पार्टी के विधायकों को भी इस काम में लगाया गया है. इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों को भोजन जलपान के साथ साथ जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं. इसकी मॉनिटरिंग प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह लगातार कर रहे हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कुंभ के रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश महामंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं.
प्रयागराज महाकुंभ में आज रविवार (10 फरवरी) को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. दोपहर करीब 3:00 बजे श्रद्धालुओं की भीड़ की संख्या ने एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. शाम तक यह आंकड़ा सवा करोड़ के पार जाएगा, यह लगातार चौथा दिन है जब श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के पार गई है. महाकुंभ में अब तक 43.66 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने के चलते प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में भी जबरदस्त ट्रैफिक जाम है.
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच आज सोमवार (10 फरवरी) को 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 82.97 लाख तीर्थयात्रों ने स्नान किया है. आज दो बजे तक कुल 92.97 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है. वहीं महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं.
सपा चीफ के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए! संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है. कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं!
रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं अयोध्या. अयोध्या में श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन और पूजन. श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद में अयोध्या को किया जाम. अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की है दस्तक. जगह-जगह लगा है कई किलोमीटर लंबा जाम. शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार है देखी जा रही. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर जगह-जगह बनाया गया होल्डिंग एरिया. कतार में लगाकर श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है दर्शन राम मंदिर और हनुमानगढी पर कई किलोमीटर लम्बी लगी है आस्था का कतार. लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा है कई किलोमीटर लंबा जाम.
प्रयागराज कुंभ में लोकल लोग भी काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इतनी बैरिकेड कर रखी है कि उनको अपने घर से 1 किलोमीटर दूर कहीं जाना है तो 8 किलोमीटर घूम करके जाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इसके पहले भी कई कुंभ उन्होंने देखे पर ऐसी अवस्था कभी नहीं रही।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा- संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ़ फैली अपरंपार गंदगी की सफ़ाई का इंतज़ाम तुरंत किया जाए. ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है. इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है.
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि संगम क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हमने 13,000 से अधिक रेलवे कर्मियों को तैनात किया है. आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. कल 330 ट्रेनों में 12 लाख श्रद्धालु रवाना हुए. आज भी 140 से अधिक ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. निगरानी 5 स्तरों पर की जा रही है. सीसीटीवी फीड की निगरानी के लिए सभी स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. सीसीटीवी में चेहरा पहचानने वाली तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी है."
महाकुंभ में आ रही भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई.महाकुंभ नगर से लेकर शहर तक वाहनों का लगा लंबा जाम.महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालु 20 किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं.धूमनगंज,चौफटका,रेलवे स्टेशन सिटी साइड, दारागंज बक्शी बांध समेत हर इलाके में लगा लंबा जाम.जगह-जगह सैकड़ो वाहन जाम में फंसे.दफ्तर जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को जाम से हो रही परेशानी. अधिवक्ता भी जिला अदालत और हाईकोर्ट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.शहर के हर एंट्री प्वाइंट्स पर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है.हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर 8 स्टेशनों पर रेलवे का बहुत व्यवस्थित रूप से काम चल रहा है. राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन के साथ समन्वय जारी है. कल प्रयागराज जंक्शन से 330 गाड़ियां निकली हैं. कहीं पर कोई परेशानी नहीं है. यदि कहीं कोई अफवाहें फैलाने का प्रयास करे तो उस पर ध्यान ना दें.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को कुंभ मेला की यातायात व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया। बतौर स्वयंसेवक सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बीएल संतोष ने निर्देश दिया कि वह सड़क पर यातायात की व्यवस्था संभाले। मेला क्षेत्र की व्यवस्था में सहयोग करें।
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि करोड़ों लोग आ रहे हैं जबकि प्रशासन अपनी व्यवस्था बनाने में लगा है लोगों से यही अपील है कि अभी काफी दिन है संयम बरतें.
महाकुंभ में भीड़ पर योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी थी कुंभ को लेकर 40 से 50करोड़ लोगों के आने की तैयारी और संभावना थी पर उससे ज्यादा श्रद्धालु रहे हैं. हमारी पूरी तैयारी है. अभी ज्यादा भीड़ आने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है तो उसके लिए प्रशासन काम कर रहा है. अखिलेश यादव ने जो कहा वो संवेदनहीनता है. इनते बड़े आयोजन को सफल बनाने में उनको सहभागिता करनी चाहिए.
वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार - प्रयागराज महाकुंभ से आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए जनपद में 22 जगह को चिन्हित किया गया है. इन 22 जगह में शहर के अलावा आउटर जगह वाले स्थान भी निर्धारित किए गए हैं. दूसरे शहरों से वाराणसी में जैसे ही बड़े वाहन प्रवेश करेंगे उन्हें निर्धारित विशाल ग्राउंड पर वाहन पार्क करना होगा. इसके अलावा छोटे चार पहिया वाहन को क्रमानुसार शहर में जाने की अनुमति मिलेगी जहां पर वाहन पार्किंग बनाए गए हैं. इसमें भोजबीर का उदय प्रताप कॉलेज, नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल कॉलेज, डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, क्वींस कॉलेज, सी.एम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, खादी ग्रामोद्योग मैदान सहित अन्य स्थल पार्किंग के लिए निर्धारित किए गए. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार - वाराणसी शहर में बाहर के किसी भी वाहन को भ्रमण करने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें निर्धारित जगहों पर पार्किंग के लिए भेजा जा रहा है. जबकि UP- 65 वाले वाहन ही शहर में अपने घर से अगले गंतव्य के लिए आवागमन कर रहें हैं. ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रूट डाइवर्ज़न भी किया जाता है. इसके अलावा पार्किंग स्थल से टोटो, ऑटो, रिक्शा, इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर गंगा घाट अन्य धार्मिक स्थल पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का रेला. अयोध्या में प्रयागराज से भारी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु. प्रयागराज से दर्शन करने के उपरांत सरयू में कर रहें स्नान और हनुमानगढ़ी रामलला का कर रहे दर्शन पूजन राम मंदिर में रोजाना 2 लाख से तीन लाख श्रद्धालु कर रहे दर्शन अयोध्या में श्रद्धालुवो की आस्था उफान पर.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा प्रयागराज महाकुंभ अपडेट: जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में क़ैद घंटों से क़ैद हैं. दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है. हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं. जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं. जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं. प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है. सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ़ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं. कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?
प्रयागराज महाकुंभ में आज भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्नान के लिए आ रहे हैं. आज अभी तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आज किसी को 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा है किसी को 30 किलोमीटर तक. हालांकि पैदल चलने और कुछ अव्यवस्थाएं होने के बावजूद ज्यादातर श्रद्धालु योगी सरकार की व्यवस्थाओं से बेहद खुश हैं और तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया.
जबलपुर में कुंभ जाने वाले हजारों श्रद्धालु लंबे जाम में फंसे। NH 7 पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम। पनागर से लेकर सिहोरा तक हजारों की संख्या में चारपहिया वाहनों की लंबी कतार। बच्चे महिलाएं 48 घंटों से फंसे हैं जाम में। हाइवे पर पड़ने वाले ढाबों में भारी भीड़। कई कई ढाबों में खाना भी हुआ खत्म।
कहां से प्रयागराज सामान्य समय अभी लग रहे
दिल्ली 12 घंटे 30 घंटे
सतना(एमपी) 5 घंटे 15 घंटे
कानपुर 5 घंटे 12 घंटे
पटना 8 घंटे 17 घंटे
वाराणसी 3 घंटे 10 घंटे
रायपुर 13 घंटे 22 घंटे
लखनऊ → प्रयागराज से पहले कई किमी का जाम
कानपुर → प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम
वाराणसी → प्रयागराज तक रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन
मध्य प्रदेश → कटनी → NH 30 पर वाहनों को रोका
मध्य प्रदेश → रीवा → चाकघाट बॉर्डर पर भीषण जाम
ट्रैफ़िक व्यवस्था सम्भालने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ख़ुद सड़क पर उतरीं महाकुम्भ मेले को लेकर लगातार वाहनों का जनपद में बना हुआ है दबाव. 24 घंटे के अंदर 5 लाख से ज्यादा वाहनों का हुआ आवागमन. 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन. लगातार वाहनों के आने से प्रयागराज बॉर्डर हुआ चोक. सड़क पर दौड़ने वाले वाहन भीड़ के बीच रेंगते हुए बढ़ रहे आगे. जाम के बावजूद भी श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा जाम से निजात दिलाने के लिए उतारे गए हैं अधिकारी.
ट्रैफ़िक व्यवस्था सम्भालने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ख़ुद सड़क पर उतरीं महाकुम्भ मेले को लेकर लगातार वाहनों का जनपद में बना हुआ है दबाव. 24 घंटे के अंदर 5 लाख से ज्यादा वाहनों का हुआ आवागमन. 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन. लगातार वाहनों के आने से प्रयागराज बॉर्डर हुआ चोक. सड़क पर दौड़ने वाले वाहन भीड़ के बीच रेंगते हुए बढ़ रहे आगे. जाम के बावजूद भी श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा जाम से निजात दिलाने के लिए उतारे गए हैं अधिकारी.
सपा नेता अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए।अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।
प्रयागराज कुंभ से स्नान कर कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त. श्रद्धालुओं की बस की पीछे से ट्रक से टकराने से हुई दुर्घटनाग्रस्त. दो श्रद्धालुओं की दुर्घटना में हुई मौत , 21 श्रद्धालु हुए घायल. घायल श्रद्धालुओं को इटावा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती. श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके नोएडा जा रहे थे. दुर्घटना सुबह 6 बजे की. दुर्घटना नेशनल हाईवे पर इटावा के भरथना पुल के ऊपर की. श्रद्धालुओं का कराया जा रहा है जिला अस्पताल में उपचार.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी प्रयागराज महाकुंभ. दिव्य-भव्य महाकुम्भ में सनातन आस्था की डुबकी लगाएंगी देश की प्रथम नागरिक. प्रयागराज में आज छह घंटे से अधिक रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी गंगा पूजन. अक्षयवट का दर्शन-पूजन कर सनातन आस्था को देंगी मजबूत आधार. बड़े हनुमान का करेंगी दर्शन, देशवासियों के सुख-समृद्धि की करेंगी कामना. डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी अवलोकन. इसके पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुम्भ में पावन स्नान किया था. 2019 के प्रयागराज कुंभ में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था गंगा स्नान. इस दौरान प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. हनुमान मंदिर और अनुभूति केंद्र सुबह 8:00 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया जा रहा है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने जाम और अव्यवस्था पर सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में फँसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है? प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ़ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ़ से 12 से 15 किमी के जाम के व ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं. आम जन जीवन दूभर हो गया है. उप्र सरकार असफल हो चुकी है. वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में ज़मीन पर नदारद है.
प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रोजाना आ रही है. पिछले कई दिनों से रोजाना सवा करोड़ से डेढ़ करोड़ श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. पूरा शहर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा हुआ है. श्रद्धालुओं की इस भीड़ में प्रयागराज शहर में गंगा जमुना तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की जा रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग भी जगह-जगह इन श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं. इनके लिए खाने-पीने व ठहरने का आयोजन कर रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग रास्तों पर खाने-पीने के स्टाल लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं को रास्ता बता रहे हैं. उनके रुकने व फ्रेश होने का इंतजाम कर रहे हैं. तमाम मस्जिदों और दरगाहों में भी श्रद्धालुओं को ठहराया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों की सेवा से श्रद्धालु बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वह उनका आभार जता रहे हैं. सोशल एक्टिविस्ट हसीब अहमद की अगुवाई में कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने के स्टाल लगाए गए हैं.
रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह निर्णय प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशानुसार लिया गया है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस अस्थायी बंद के मद्देनजर वैकल्पिक स्टेशन या मार्ग का चयन करें। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय-समय पर रेलवे की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें।
पुलिस ने कहा, ‘‘आज प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.’’ सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मध्यप्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर हजारों कार और ट्रक की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट में मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा तक 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भारी जाम लगा हुआ है. कई लोगों ने दावा किया कि वे कई घंटों से सड़कों पर फंसे हुए हैं.
मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण राज्य में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को यातायात रोकना पड़ा. पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने के कारण यात्री कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे और इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक दिन पहले, भारी यातायात और भीड़भाड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रोक दिया गया था. मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने रविवार को वाहनों का आवागमन रोक दिया और लोगों से सुरक्षित स्थान ढूंढकर रुकने के लिए कहा. कटनी जिले में पुलिस वाहनों से घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है. राज्य के मैहर जिले की पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने तथा वहीं रुकने का निर्देश दिया है.
प्रयागराज महाकुंभ की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इन दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए 2.5 से 3 किलोमीटर तक की लम्बी लाइन लग रही है. भक्तों में पूरा उत्साह देखा जा रहा है. आने वाले सप्ताह में भी काशी विश्वनाथ मंदिर में इसी तरह भीड़ रहने का अनुमान लगाया गया है.
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अभी तक उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, अब तक 41 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, ".हम पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था कर रहे हैं.हमने आज से प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद कर दिया है. सामान्य श्रेणी के यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन पर रंग-कोडित यात्री आश्रय शेड से प्रवेश करना होगा. आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर 5 से प्रवेश करना होगा.यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो.ये प्रोटोकॉल आज से लागू होंगे.कल महाकुंभ के लिए 99 विशेष ट्रेनें चलाई गईं और आज तक 75 से अधिक विशेष ट्रेनें चल चुकी हैं. हमें आज 100 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की उम्मीद है."
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज जाने को तैयार नहीं गाड़ी वाले, कहा- ड्राइवर परेशान हो जा रहे हैं