Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज जाने को तैयार नहीं गाड़ी वाले, कहा- ड्राइवर परेशान हो जा रहे हैं

Mahakumbh 2025 Traffic on Magh Purnima Snan Live: प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान से पहले राज्य सरकार ने जिला और महाकुंभ प्रशासन को अहम आदेश जारी किए हैं.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 11 Feb 2025 06:15 PM

बैकग्राउंड

Mahakumbh Magh Purnima Snan: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. इस बीच बिहार और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में...More

क्या बोले डीआईजी वैभव कृष्ण?

महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा - कल माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे उसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. आज सुबह 4 बजे से कुम्भ मेला क्षेत्र में हमने नो व्हीकल जोन इम्प्लीमेंट किया हुआ है जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं की जो गाड़ियां हैं वही भेजी जा रही हैं. आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों में केवल जैसे पानी की गाड़ियां और गैस सिलेंडर की गाड़ियां हैं उनको ही अलाउ किया जा रहा है. माघी पूर्णिमा से पहले भी काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और आज रात में और ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद है. कुम्भ मेला क्षेत्र में लगभग 10 लाख कल्पवासी भी रह रहे हैं उनकी भी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. कल जब श्रद्धालु वापस जाने लगेंगे तब हम कल्पवासियों के वाहनों को अलाउ करेगें. हमारा जो कल का यातायात का व्यवस्थापन है उसके लिए हमने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं. हमने ऐसी व्यवस्था की है की कहीं भी जाम जैसी स्तिथि ना हो. कुम्भ मेला क्षेत्र में जितने भी आने वाले मार्ग हैं वह सभी सुचारु रूप से चल रहे हैं ,किसी में भी जाम नहीं है ,सुगमता से हर जगह स्नान चल रहा है.