Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में धर्म और आध्यात्म के साथ ही कला व संस्कृति के भी रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में किन्नर अखाड़े ने महाकुंभ के अपने शिविर में आर्ट एंड कल्चर गैलरी की शुरुआत की है. इस गैलरी में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए चालीस युवा कलाकारों ने दो सौ से ज्यादा कलाकृतियां तैयार की हैं. कलाकारों ने पेंट और ब्रश के जरिए महाकुंभ के साथ ही देश की कला और संस्कृति के अलग-अलग रंगों को कैनवस पर उकेरा है. इस अनूठी गैलरी में जो पेंटिंग्स तैयार की गईं हैं, वह बेहद आकर्षक हैं.
कलाकारों ने यहां जो पेंटिंग्स तैयार की उनमें महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की मुस्कुराती हुई पेंटिंग लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. प्रयागराज महाकुंभ में अपनी आंखों की खूबसूरती और चेहरे की बनावट को लेकर सुर्खियों में आई फुटपाथ पर माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले जिस मुस्कुराहट के बीच नजर आती थी, पेंटिंग में उसका वही स्वरूप दिखाया गया है. वायरल गर्ल मोनालिसा आस्था - श्रद्धा और भक्ति के महाकुंभ में एक ऐसा फैक्टर था, जिसने आस्था के मेले से नारी सशक्तिकरण का बड़ा संदेश दिया था.
अलौकिक आनंद की अनुभूति कराती हैं पेंटिंगइस गैलरी मैं तैयार की गई पेंटिंग्स में कहीं तंबुओं के शहर को दिखाया गया है तो कहीं संत महात्माओं को. कोई पेंटिंग संगम पर आधारित है तो कोई त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाते वक्त मिलने वाले अलौकिक आनंद की अनुभूति कराती हुई दिखती है. इस आर्ट एंड कल्चरल गैलरी का उद्घाटन किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किया.
26 फरवरी तक आम श्रद्धालुओं के लिए खुली रहेगी गैलरीउन्होंने कहा कि इस गैलरी के जरिए युवा कलाकारों को मौका देने के साथ ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था के साथ ही कल और संस्कृति के अलग-अलग रंगों से रूबरू कराना था. उनका कहना है कि यह गैलरी आम श्रद्धालुओं के लिए 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि तक खुली रहेगी. गैलरी की क्यूरेटर जालपा के मुताबिक यह गैलरी श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रही है. महाकुंभ में किन्नर खड़े का शिविर 26 फरवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: UP में वक्फ बोर्ड के नाम पर हड़पीं 57,792 सरकारी संपत्तियां! अयोध्या समेत इन जिलों के नाम शामिल