UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी) में अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करेंगे. उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का अलग ही रूप दिखाई दिया. यहां उनके वेश में एक परिवार अपने 8 माह के बच्चे को लेकर पहुंचा था. उस बच्चे को देखते ही सीएम योगी ने उसे अपने गोद में ले लिया.
सीएम योगी ने उस बच्चे को खूब प्यार किया. परिवार से एबीपी लाइव ने बात की तो उन्हें बताया कि उनका संकल्प सफल हो गया. इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़वाल गांव मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया. अपने गांव पहुंचने पर 8 माह के बच्चे के साथ उनका वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया और यूजर्स ने उसे जमकर शेयर किया.
मुख्यमंत्री की गोद में दिखा बच्चावीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी बच्चे को गोद में लिए हुए हैं और इससे पहले वह उसे प्यार करते हैं. तब एक महिला उस बच्चे को सीएम योगी के गोद में दे देती है. इसके बाद मुख्यमंत्री उस अपनी गोद में लेकर खेलाते हुए दिख रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी तीन दिनों के लिए उत्तराखंड के दौरे पर गए हुए हैं.
गोरखपुर जेल में 17 साल तक बंद रहा पाकिस्तानी कैदी रिहा, 2008 में बहराइच पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा अपने पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी) में अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करेंगे. वह अपनी मां से भी मुलाकात करेंगे. बीते लंबे वक्त तक उनकी मां की तबीयत खराब थी.