Rakesh Tikait on Maha Kumbh 2025: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कुंभ नगरी प्रयागराज में पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की तारीफ की. हालांकि उन्होंने महाकुंभ और सनातन धर्म को लेकर राजनीति पर नाराजगी जताई. टिकैत ने कहा कि हम जन्म से ही सनातनी है और सनातन को मानते हैं. इसके लिए नागपुर से टिकट नहीं चाहिए. 

राकेश टिकैत ने महाकुंभ में स्नान करने को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि जब संगम आए हैं तो स्नान तो करना चाहिए. संगम है..त्रिवेणी हैं..जो बीमारी है वो छूटें..देश तरक्की करे.. 12 साल में कुंभ आया है तो इसमें बहुत सारे साधु संत आए हुए हैं. लोग इसका इंतजार करते हैं, तभी तो संगम में कोई कहीं का साधु है कोई कहीं रहता है, कोई पहाड़ों रहता है तो कोई जंगलों में रहता है वो सब इस समय पर यहां आते हैं. जहां भी ये मेले लगते हैं वहीं पर ये साधु-संत इकट्ठा होते हैं. 

सनातनी होने के लिए नागपुर का टिकट नहींटिकैत ने कहा कि सनातन धर्म को तो सब मानते हैं ये तो राजनेता है जो कुछ भी बोलते रहते हैं. सनातन धर्म का ऐसा थोड़े ही कि नागपुर से टिकट लेना है, हम तो जन्म से सनातनी है. लेकिन इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. एक है भारतीय और एक नारंगिया...तो नारंगिया तो मत बनाओ. यहां बहुत बड़ी तादाद में है. सनातन को बांटने की कोशिश न करे..कोई राजनीति न करे. 

राकेश टिकैत ने महाकुंभ की तैयारियों की भी तारीफ की और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि महाकुंभ में किसानों की महापंचायत भी होने वाली है. जिसमें किसानों को लेकर फैसले लिए जाएंगे. बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में अबतक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. सरकार का अनुमान है कि इस बार मौनी अमावस्या पर दस करोड़ श्रद्दालु संगम में डुबकी लगाने आ सकते हैं.  

IITian बाबा अभय सिंह के पिता बोले- अब उसका परिवार में लौटना मुश्किल, खुद बताई ये वजह