Maha Kumbh 2025 IITian Baba: महाकुंभ में आए आईआईटीयन बाबा उर्फ इंजीनियर बाबा की जिंदगी के कई पहले लोगों को बेहद चौंका रहा है. वो लगातार पत्रकारों से बात कर रहे हैं और अपनी जिन्दगी के बार में बता रहे हैं. मुंबई आईआईटी से एयरो स्पेस में इंजीनियरिंग करने वाले बाबा कैसे अचानक अध्यात्म की मुड़ गए हैं उनकी पूरी कहानी बेहद दिलचस्प हैं. पढ़ाई लिखाई के साथ उनकी लव लाइफ भी कम रोमांचक नहीं रही है. वो इस पर भी खुलकर बात करते दिखाई देते हैं. 

एबीपी न्यूज से बात करते हुए इंजीनियर बाबा अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बात की और बताया कि वो क्यों उससे अलग हो गए. बाबा ने अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ रिश्ते को मोह बताया और कहा कि उन्हें कई बार मोह हुए हैं. लेकिन मुख्य रूप से और सबसे लंबा रिश्ता उनका एक लड़की के साथ रहा जो उनके साथ आईआईटी मुंबई में ही पढ़ती थी. 

गर्लफ़्रेंड के सवाल पर बोले इंजीनियर बाबाबाबा ने कहा कि एयरो स्पेस में नहीं बल्कि दूसरी ब्रांच में थी. हालांकि पिछले कई सालों से उसके साथ उनका कोई संपर्क नहीं है. न ही उन्होंने उससे कोई बात की और नहीं उसने कभी बात की है. बाबा ने कहा कि अपनी गर्लफ़्रेंड को लेकर उनकी फीलिंग खत्म हो गई थी, ऐसा नहीं कि सिर्फ उसे लेकर बल्कि जिंदगी को लेकर ही फीलिंग खत्म हो गई थी. कुछ करने का मन ही नहीं कर रहा है. कोई इच्छाशक्ति नहीं बची थी कि तुम क्यों करो.. 

हालांकि इस दौरान बाबा गर्लफ़्रेंड को लेकर बात करने में थोड़ा हिचकते  भी दिखाई दिए और कहा कि अगर वो है ही नहीं तो उसका जिक्र करने की जरूरत नहीं है. एक दूसरे की जिंदगी नरक बनाने का फायदा नहीं. हमने दोनों मिलकर ही छोड़ दिया. मैंने उसे बता दिया कि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सकता है. जिसके बाद दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए. 

क्या बाबा को प्यार में मिला धोखा?बाबा ने कहा कि उन्हें अभी तक मोह हुआ है, जिस प्रेम कहते हैं वो नहीं हुआ. प्रेम करने के लिए सामने वाले में समर्पण का भाव होना चाहिए. मोह अटैचमेंट हैं प्रेम को करुणा या कंपेशन से लिंक कर सकते है. प्रेम किसी से भी हो सकती है. किसी भी प्राणी से हो सकता है. मोह किसी को अपना मानना प्रेम में दोनों बराबर है...प्रेम किसी से कुछ नहीं लेता और मोह सिर्फ सामने वाले से लेता है.

इंजीनियर बाबा की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि उन्होंने उसे अपनी गर्लफ़्रेंड होने से इनकार किया, उन्होने कहा कि वो सिर्फ उसकी दोस्त है. वो लड़की भी उनके साथ आईआईटी में थी लेकिन वो उनकी गर्लफ़्रेंड की फोटो नहीं हैं. बाबा ने कहा कि उस लड़की और उसके पति ने उनकी काफी मदद की है. 

कल्कि अवतार हैं IITian बाबा? भगवान शिव ने दिया नाम, ये दावा सुनकर हो जाएंगे हैरान