Maha Kumbh 2025 Highlights: महाकुंभ में बीमार पड़े 132 लोग, ठंड की चपेट में आए श्रद्धालु, शाही जुलूस में महामंडलेश्वर को दी गई CPR
Mahakumbh 2025 Live Highlights: महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है. इस अमृत स्नान पर करीब 3 करोड़ भक्त संगम तट पर डुबकी लगाएंगे.
बैकग्राउंड
Maha kumbh 2025 Live Highlights: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया. इसके बाद मंगलवार को ‘शाही स्नान’ पर भी...More
प्रयागराज महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के चलते आज बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु बीमार हो गए. अकेले महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में इमरजेंसी के 132 मामले पहुंचे. इनमें से ज्यादातर मामले ठंड लगने और दिल का दौरा पड़ने की बीमारियों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा ओपीडी में भी बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करने के लिए पहुंचे हैं. सरकारी अमले के मुताबिक जो 132 लोग केंद्रीय अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे, वह सभी सुरक्षित हैं. बता दें जूना अखाड़े के अमृत स्नान के शाही जुलूस में एक महामंडलेश्वर की तबीयत अचानक बिगड़ गई.रथ पर बैठकर श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे इन महामंडलेश्वर को फौरन उनके भक्तों ने सीपीआर दिया . इसके बाद रथ को शाही जुलूस से किनारे कर महामंडलेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आस्था का महासिंधु-एकता का महाकुम्भ... तीर्थराज प्रयाग में आज महाकुम्भ के प्रथम 'अमृत स्नान' और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी अखाड़ों और घाटों पर पुष्पवर्षा सनातन संस्कृति का वंदन, श्रद्धा का अभिनंदन और आस्था को नमन है.
3 बजे तक संगम में स्नान करनेवालों की संख्या 2.50 करोड पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, ". साल 2019 का कुंभ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं के आधार पर बहुत अच्छा हुआ था जिसमें 25 करोड़ से अधिक लोग आए थे. कल करीब डेढ़ करोड़ और आज अभी तक 2 करोड़ लोग महाकुंभ में आ चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर घंटे महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हमारा मानना है कि इस बार 50 करोड़ से भी अधिक लोग महाकुंभ में आएंगे."
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, ".हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है. सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम! मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। महाकुंभ की कुछ तस्वीरें…
जूनागढ़ के अमृत स्नान में आज कई विदेशी महामंडलेश्वर और संत महात्मा भी शामिल हुए. जापान की रहने वाली महिला महामंडलेश्वर कीको आइकावा ने बताया कि महाकुंभ में अमृत स्नान करके उन्हें दिव्य और सुखद अनुभूति हो रही है. वह भारत से बाहर दुनिया भर में सनातन का प्रचार प्रसार कर रही हैं. सनातन से प्रभावित होकर ही वह पायलट बाबा की शिष्या बनी थी. महामंडलेश्वर कीको आइकावा 2007 के प्रयागराज अर्ध कुंभ में भू समाधि लेकर सुर्खियों में आई थी.
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में शामिल अग्नि अखाड़े के सचिव स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने है के मेले में मोदी और योगी की सरकारों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की है और आयोजन को दिव्य व भव्य बताया है. उन्होंने महाकुंभ की कमियों को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के नाम पर राजनीति करने वालों को पहले यहां आकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेना चाहिए. उसके बाद ही कुछ बोलना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर सनातन बोर्ड नहीं बनता है तो वक्फ बोर्ड को भी खत्म कर देना चाहिए.
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ. सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं. इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया. सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है."
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा. वाकई जीवन सफल हो गया. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत अच्छे बूथ हैं. सुरक्षा और सफ़ाई दोनों ही हैं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि महाकुंभ में ज़रूर आएं."
बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है, ''मैं 1982 से कुंभ मेले में आ रही हूं. इस बार अनुभव बहुत अलग है. एक नया शहर बसा है. हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हम इसका हिस्सा बन सके 144 साल के जश्न में एक बार. यहां बड़ी संख्या में हमारे युवाओं की उपस्थिति देखना अद्भुत था."
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि आज महाकुंभ के शाही स्नान का दुसरा दिन है. अमृत स्नान चल रहा है. देशभर से श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए आ रहे हैं. दोपहर एक बजे तक 1.75 करोड़ से ज्यादा साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ. सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं. इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया. सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है."
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, "राज्य सरकार की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं और इसमें रेलवे की भी एक भूमिका है. इस बार करीब 13,000 ट्रेनें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध हैं. हम पिछले 3 सालों से प्रयागराज के आसपास के इलाकों की संरचना को बेहतर करने में लगे हैं. इसके लिए करीब 5000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है."
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आए अलग अलग समुदायों के लोगों के साथ साथ अमेरिकी, इजराइली, फ्रांसीसी समेत कई अन्य देशों के नागरिक भी गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत हो गए.
मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को महाकुम्भ में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं ने भी एक साथ संगम में ‘अमृत स्नान’ किया. महाकुंभनगर इन श्रद्धालुओं के ‘जय श्री राम’, ‘हर हर गंगे’, ‘बम बम भोले’ के उद्घोष से गूंज उठा.
मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 में प्रथम अमृत स्नान के दौरान अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़े की सदस्य महामंडलेश्वर शिव लक्ष्मी ने कहा, "यह एक सुंदर अनुभव है. आज अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़े ने जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान का अनुभव किया. यह एक अद्भुत अनुभव था. मैं मोदी सरकार और योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं."
मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 में प्रथम अमृत स्नान के दौरान अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़े की सदस्य ने कहा "प्रयागराज में इतने श्रद्धालु हैं, हमारे भक्त कितने अच्छे हैं, वे हमारा कितना सम्मान करते हैं, भगवान उन्हें ढेर सारी खुशियाँ दें."
कथा वाचक जया किशोरी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं. मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके. हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया को दिखा रहे हैं, जिससे युवा आकर्षित हो और उनका ध्यान भगवान और भक्ति से जुड़ सके."
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "पुलिस प्रतिक्रिया वाहन और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद थे. थर्मल इमेज के जरिए हम रात के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रहे. मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में कई जगहों पर श्रद्धालु शांतिपूर्वक पवित्र स्नान कर रहे हैं. हमारे लिए ये चुनौती नहीं अवसर है, 3 हजार से अधिक ट्रेल रेलवे विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं.'
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "13 में से 8वें अखाड़े का अभी स्नान चल रहा है. व्यापक मात्रा में पुलिसबल तैनात है जिससे साधु-संतों के स्नान में कोई बाधा न आए. 12 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा स्नान किया जाना संभावित है. आज स्नान के बाद से अन्य धार्मिक स्थलों पर लोग जाने की संभावना है, उसकी तैयारी भी कर ली गई हैं. हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.'
किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर रामयेनारायम गिरी ने कहा कि किन्नर अखाड़ा आज प्रयागराज में शाही स्नान करने आया है. मैं चाहती हूँ कि किसी को कोई कष्ट न हो. हर जगह शांति, सुख और समृद्धि हो.
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे. इससे पहले कई अखाड़े भी संगम तट पर पहुंचे और वहां साधु-संतों ने स्नान किया. अंतिम आंकड़ा जारी होने तक करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है.
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज हम लोग संगम तीर्थ पर हैं. महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है और हमें बहुत खुशी है कि हम इस स्नान के भागीदार बन रहे हैं. मकर संक्रांति की सभी को बहुत शुभकामनाएं."
साध्वी निरंजन ज्योति के सनातन बोर्ड की मांग पर समाजवादी पार्टी ने नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि साध्वी कुंभ का राजनैतिक करण ना करें. कौन सा बोर्ड बनेगा या कौन सा नहीं बनेगा ये कोई बात है? कुंभ पाप धोने और पुण्य कमाने की जगह है राजनीति की नहीं है.
पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं. फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं, उसमें भी ये बिना सिलाया वस्त्र धारण करती हैं. उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है.
महाकुंभ 2025 के पहले दिन एकता और 'वसुधैव कुटुम्बकम' (विश्व एक परिवार है) का संदेश दिया गया, जब कई देशों, भारत के हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ अमृत स्नान में भाग लिया.
स्नान के दौरान भी नागा साधुओं का अंदाज निराला था. त्रिवेणी संगम में उन्होंने पूरे जोश के साथ प्रवेश किया और बर्फ के समान पानी के साथ ऐसे अठखेलियां की जैसे वे गुनगुने पानी में उतरे हों. इस दौरान सभी नागा आपस में मस्ती करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ भी अठखेलियां की और कैमरामैन पर पानी छिड़क दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की. ज्ञात हो कि देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.’
झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 8 पर चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री दिखे. इस दौरान कई यात्री गिर गए. ट्रेन के नीचे आने से भी कई यात्री बच गए. वहीं इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी भी नदारद दिखी. यह मामला झांसी के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का है. कुंभ स्पेशल ट्रेन पहले 6 नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना होनी थी. फिर एकाएक नंबर 8 का ऐलान हो गया जिसके बाद भगदड़ मच गई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- माघ मकरगत रबि जब होई. तीरथपतिहिं आव सब कोई. देव दनुज किंनर नर श्रेनीं. सादर मज्जहिं सकल त्रिबेनीं.. महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में अब तक 1.38 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को प्रथम 'अमृत स्नान' का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. माँ गंगा सभी का कल्याण करें!
झांसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि यहां हादसा टल गया. लेकिन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई. पहले मेला स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी. गाड़ी रवाना होने से कुछ देर पहले प्लेटफार्म नंबर 8 का एनाउंस होते ही भगदड़ मच गई.
त्रिवेणी में अमृत स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों के जवान अलर्ट हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने स्वच्छ, सुरक्षित, सुविधाजनक महाकुम्भ के लिये सतर्क है.
पहले अमृत स्नान के मौके पर लवली भीमसेन नाम के गायक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वो पुरुष और महिला दोनों आवाज में महाकुंभ का गाना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहें हैं. भीमसेन का महाकुंभ गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
महाकुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पहला अमृत स्नान शुरू है. कड़ाके की ठंड में आस्था का सैलाब उमड़ा है. कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है. चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है.
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो स्नान हो रहा है वो अबाधित तरीके से चल रहा है. अखाड़ों के अन्य घाट होते हैं जिसके अलावा सामान्य घाटों पर भीड़ मौजूद है. ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं. हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है. सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं. हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो."
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. इस बीच वहां एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. संगम तट पर जाते वक्त महामंडलेश्वर शिव स्वरूपा आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि विश्व में महाकुंभ जैसा दूसरा कोई पर्व नहीं हैं. विश्व के लिए शांति के लिए सनातन धर्म बहुत जरूरी हैं.
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे. इससे पहले 6 अखाड़े संगम तट पर पहुंच चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था. आज प्रथम मुख्य स्नान है. अभी तक तो संख्या 1 करोड़ से उपर जा चुकी होगी. हम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. सभी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे हैं. सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं.
महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान हो रहा है. इस दौरान सुबह 8.30 बजे तक संगम में स्नान करनेवालों की संख्या 1 करोड़ को पार कर चुकी है. अभी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं.
मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई. उनके साथ उनकी पत्नी और प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा नंदी भी मौजूद रहीं. इन दोनों के साथ उनके बच्चे भी मौजूद थे.
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'आप सभी को मकर संक्रांति की मंगलकामनाएं.'
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु और श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं. यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. अधिकारी खुद इन यहां निगरानी कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.'
आनंद अखाड़ा आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे. इससे पहले आनंद अखाड़े के सुरेंद्र गिरी जी महाराज और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज भी संगम तट पर पहुंच चुके हैं.
महाकुंभ के अमृत स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम 'अमृत स्नान' कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!
मकर संक्रांति पर देश के अलग-अलग शहरों में लोग पवित्र स्नान करने पहुंचे रहे हैं. वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे. वहीं आनंद अखाड़े के सुरेंद्र गिरी जी महाराज भी 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच गए हैं.
ईरान से आई एक महिला ने कहा कि हमारा 9 लोगों का ग्रुप हैं और हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. मेरे पति और मैं दुबई और लिस्बन के बीच रहते हैं. यह हमारा पहला महाकुंभ है. सुबह 10 बजे पवित्र गंगा में डुबकी लगाएंगे. कुंभ बहुत ही अच्छी तरह संगठित है, यह अनुभव अद्भुत और प्रेरणादायक है. हम एक सुंदर टेंट कॉलोनी में रह रहे हैं.
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे. अब तक कुल 4 अखाड़े संगम तट पर पहुंचे हैं.
महाकुंभ 2025 के पहले 'अमृत स्नान' के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं. अब तक कुल 4 अखाड़े संगम तट पर पहुंचे हैं. त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया है.
आनंद अखाड़े के कुमार स्वामी जी महाराज ने कहा, "इससे (महाकुंभ) बड़ा कुछ नहीं है. जो लोग यहां आ पाते हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं. जहां भी हम देखते हैं लोग आपस में लड़ रहे हैं. यहां शांति है. यहां मौजूद होने और सबकुछ होते देखने मात्र से ही आनंद और शांति मिलती है. हमारे ऋषि-मुनि और शास्त्र हमेशा से दुनिया में शांति चाहते रहे हैं. मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं, मैं इस दिन को देने के लिए हमारी धरती और भगवान शिव को नमन करता हूं. सभी को यहां आना चाहिए."
मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, "सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं. स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं."
महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, "बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है. चारों तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है. यह अद्भुत दृश्य है. अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है. लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है."
अमृत स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि लोगों से अपील है कि वह गंगा में प्रदूषण ना फैलाएं. पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दें. यह महाकुंभ सामाजिक समरसता का भी संदेश है. दुनिया भर के लोग सनातनी वैभव से प्रभावित हो रहे हैं. महाकुंभ भारत के आध्यात्मिक वैभव को दिखाता है. महाकुंभ के जरिए समूचा भारत एक सूत्र में जुड़ता है.
अमृत स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि अमृत स्नान करके संत महात्माओं को जो अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. संत महात्मा और श्रद्धालु सभी एक साथ होकर अमृत स्नान करते हैं. लोगों से अपील है कि वह गंगा में प्रदूषण ना फैलाएं.
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन एकता के शाश्वत महायज्ञ और सामाजिक समता के महापर्व 'महाकुम्भ-2025' में प्रथम 'अमृत स्नान' का पुण्य लाभ प्राप्त करने तीर्थराज प्रयाग में पावन त्रिवेणी तट पर पधारे सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! सर्वसिद्धि प्रदान करने वाले महाकुम्भ में आप सभी की साधना और मनोकामना पूर्ण हो, यही कामना है. हर-हर गंगे!
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया.
महाकुंभ में आए एक विदेशी भक्त जैफ ने कहा कि मैं अमेरिका से हूं, लेकिन अब पुर्तगाल के लिस्बन में रहता हूं. दक्षिण में यात्रा के बाद वाराणसी होते हुए कल यहां आया. यहां की ऊर्जा बहुत शांतिपूर्ण और दिव्य है. लोग बेहद मिलनसार हैं और ऐसा लगता है मानो पूरा क्षेत्र एक विशाल मंदिर हो. मैं हैरान हूं कि यहां व्यवस्था कितनी अच्छी और साफ-सुथरी है. हर 15 मीटर पर कूड़ेदान की सुविधा है. यहां होना एक अद्भुत अनुभव है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लोक आस्था, समरसता और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! लोक-कल्याण और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता का संचार करे, भगवान भास्कर से यही प्रार्थना है.
महाकुंभ में आज संगम तट पर प्रथम अमृत स्नान हेतु अखाड़ों के संन्यासियों का आगमन निरंतर जारी है. इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु भी अपनी आस्था और परंपराओं का पालन करने हेतु त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर रहे हैं.
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए निरंजनी अखाड़े का जुलूस शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर अभी तक करीब एक करोड़ भक्तों ने संगम तट पर पवित्र स्नान कर लिया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश वासियों को सोशल मीडिया के जरिए मकर संक्रांति की बधाई देते हुए लिखा, 'समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली एवं समृद्धि लेकर आए.'
साध्वी निरंजन ज्योति भी शाही स्नान के लिए रवाना हुईं हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि महाकुंभ की मांग है कि सनातन बोर्ड का गठन हो नहीं तो वक्फ बोर्ड भी भंग हो.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, "सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे. बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है."
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान शुरू हो चुका है, विभिन्न अखाड़ों के साधु डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान सुबह करीब 65 लाख से ज्यादा भक्तों से संगम तट पर डुबकी लगाई है.
महाकुंभ 2025 में शामिल हुई एक श्रद्धालु मोनी राणा ने बताया, "इतनी भीड़ होने के बाद भी प्रशासन ने व्यवस्था अच्छी रखी हुई है. किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है. साफ सफाई का भी ध्यान रखा गया है. पर्यटकों ने भी साफ-सफाई रखी हुई है."
महा कुंभ में शामिल होने आए जर्मन नागरिक थॉमस ने बताया, "मैं महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं. अभी मैंने डुबकी नहीं लगाई है पर डुबकी लगाऊंगा. मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा लेकिन मैं कर लूंगा. मेले का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है और मेला बहुत बड़ा है. मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने और भारतीय लोगों से मिलने आया हूं."
मकर संक्रांति पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं देते हुआ कहा, 'मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई. यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है.'
आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, "राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है. आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं. भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है. इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं. आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे."
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिया है, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेगा.
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी स्नान कर चुके हैं. पूरे दिन में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान करेंगे. वहीं पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो रहा है. आज 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे.
स्वामी परमात्मानंद महाराज, श्री पंचायत अखाड़ा महानिर्वाणी ने बताया, "इस बार हमने शाही स्नान का नाम बदलकर अमृत स्नान कर दिया है. पहले मुगल काल के समय से इसका नाम शाही स्नान चला आ रहा था, अब सनातन संस्कृति के अनुसार नाम परिवर्तित करके इसे अमृत स्नान कर दिया है. यह कुंभ विशेष इसलिए भी है क्योंकि ये 144 साल बाद आ रहा है."
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री कमलानंद गिरि महाराज ने बताया, "यह एक लंबी परंपरा रही है, सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र स्नान करते हैं. यह महाकुंभ एक शुभ अवसर है जहां सनातन धर्म के लोग एकजुट होते हैं और प्रार्थना करते हैं."
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे. इस दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- Maha Kumbh 2025 Highlights: महाकुंभ में बीमार पड़े 132 लोग, ठंड की चपेट में आए श्रद्धालु, शाही जुलूस में महामंडलेश्वर को दी गई CPR