Maha Kumbh 2025 Highlights: महाकुंभ में बीमार पड़े 132 लोग, ठंड की चपेट में आए श्रद्धालु, शाही जुलूस में महामंडलेश्वर को दी गई CPR

Mahakumbh 2025 Live Highlights: महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है. इस अमृत स्नान पर करीब 3 करोड़ भक्त संगम तट पर डुबकी लगाएंगे.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 14 Jan 2025 05:17 PM

बैकग्राउंड

Maha kumbh 2025 Live Highlights: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया. इसके बाद मंगलवार को  ‘शाही स्नान’ पर भी...More

प्रयागराज महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के चलते बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु हुए बीमार

प्रयागराज महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के चलते आज बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु बीमार हो गए.  अकेले महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में इमरजेंसी के 132 मामले पहुंचे. इनमें से ज्यादातर मामले ठंड लगने और दिल का दौरा पड़ने की बीमारियों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा ओपीडी में भी बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करने के लिए पहुंचे हैं.  सरकारी अमले के मुताबिक जो 132 लोग केंद्रीय अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे, वह सभी सुरक्षित हैं. बता दें जूना अखाड़े के अमृत स्नान के शाही जुलूस में एक महामंडलेश्वर की तबीयत अचानक बिगड़ गई.रथ पर बैठकर श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे इन महामंडलेश्वर को फौरन उनके भक्तों ने सीपीआर दिया . इसके बाद रथ को शाही जुलूस से किनारे कर महामंडलेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.