Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) सोमवार को कैबिनेट के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर मोहन यादव का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उन्होंने कहा कि कई जन्मों का पुण्य होता है तब आदमी अयोध्या आता है. अयोध्या जाकर जो आनंद आता है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश से अयोध्या के पुरातन रिश्ते का जिक्र करते हुए विक्रमादित्य को याद किया और कहा कि 500 वर्षों बाद फिर ऐसा मौका आया है, जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या अलौकिक नगरी बन गई है.


अयोध्या मोक्ष प्रदान करने वाली भूमि है- मोहन यादव
इन दिनों खासी चर्चा में चल रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जब अपनी कैबिनेट के साथ स्पेशल विमान से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए अयोध्या के विधायक और सांसद सभी मौजूद थे. एयरपोर्ट के निकास द्वार पर ढोल नगाड़ों के बीच सांस्कृतिक नृत्य संगीत हो रहा था. हालांकि वह अपने तय कार्यक्रम से लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचे. एयरपोर्ट से निकलते हुए उन्होंने कहा कि कई जन्मों का पुण्य होता है तो ही आदमी अयोध्या पहुंच पाता है. 


उन्होंने कहा कि अयोध्या मोक्ष प्रदान करने वाली नगरी है और यहां आकर जो आनंद आता है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. अयोध्या दर्शन करने आने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के लिए मध्य प्रदेश भवन बनाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की भी मांग की और कहा कि वह सरयू किनारे विक्रमादित्य घाट भी बनाना चाहेंगे . 


UP में बनाना चाहते हैं मध्य प्रदेश भवन
मोहन यादव  ने कहा अयोध्या जाकर के तो कई जन्मों का पुण्य होता है तो अयोध्या आता है, यह तो मोक्ष प्रदान करने वाली नगरी है. ऐसे में यहां आकर जो आनंद आता है उसकी कल्पना नहीं हो सकती. उन्हों कहा कि अगर यहाँ के मुख्यमंत्री चाहेंगे तो हम मध्य प्रदेश के लोगों के लिए मध्य प्रदेश सदन बनाकर लोगों को सुविधा भी प्रदान करना चाहेंगे और सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर घाट भी बनना चाहेंगे. 


उन्होंने मध्य प्रदेश और अयोध्या के बीच 2000 साल पुराने रिश्ते का भी जिक्र किया और इसी जिक्र के साथ विक्रमादित्य का भी जिक्र हुआ. उन्होंने कहा कि 2000 साल पहले विक्रमादित्य जी ने यहां आकर श्री राम के मंदिर का जीर्णोधार कराया था और अब 500 वर्षों बाद जब श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है तो अयोध्या अलौकिक नगरी बन गई है. मध्य प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए काम करती रहे, यही आशीर्वाद लेने वह रामलला के पास आए हैं. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई भी दी.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में रूम साफ कराने के बहाने होटल में महिला से रेप, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मैनेजर को किया गिरफ्तार