मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सितारे ट्विटर, इंस्टाग्राम में अकाउंट खोलने के बाद यूट्यूब चैनल भी हाथ अज़मा रहें हैं। बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ कही जाने वाली माधुरी दीक्षित इन दिनों काफी लाइम लाइट में बनी हुई हैं। लाइम लाइट में बने रहने की वजह उनका नया यूट्यूब चैनल। माधुरी दीक्षित ने अपना ये यूट्यूब चैनल कल यानि गुरुवार को लॉन्च किया है।
सेलेब्स फिल्म प्रमोशन से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीज़ें शेयर करते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने में सबसे पहले जैकलीन और आलिया के नाम सामने आया था। लेकिन अब एक और बॉलीवुड अदाकारा का नाम इस लिस्ट में जुड गया है।
माधुरी दीक्षित नेने ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसके जरिए से वो अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर करेगी। माधुरी ने कहा, "यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे मैं काफी लंबे समय से एक्सप्लोर करना चाहती थी। नए और मजेदार तरीकों से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहना मुझे पसंद है और इसके लिए यूट्यूब चैनल एक बेहतरीन च्वॉइस है। इसके माध्यम से मैं अपनी निजी जिंदगी और काम की झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करूंगी। मैं बेहद उत्साहित हूं। एक बेहतरीन अनुभव का मुझे इंतजार है।"
ट्विटर पर अपना पहला यूट्यूब वीडियो शेयर किया है। जिसमें माधुरी ने अपने पहले यूट्यूब वीडियो को लेकर कहा की वो काफी एक्साइटेड है और आईफा अवॉर्ड्स से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित लास्ट टाइम मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में संजय दत्त के साथ नजर आई थी। फिल्म में सालों बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने साथ काम किया था। इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आए थे।