नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के जाने माने डांस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी (Street Dancer 3D) के चलते सुर्खियों में है। वहीं अब रेमो एक और कारण के चलते खबरों में आ गए हैं। जी हां हाल ही में खबर आई है कि रेमो डिसूजा के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट निकाला है। कोर्ट का आरोप है कि रेमो डिसूजा ने एक शख्स के साथ 5 करोड़ रुपये की ठगी की है। आपको बता दे कि रेमो पर ये इल्ज़ाम गाजियाबाद के रहने वाले सतेंद्र त्यागी ने लगाया है। ये मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना का। गाजियाबाद के सतेंद्र त्यागी का आरोप है कि रेमो डिसूजा ने अपनी फिल्मों में पैसा लगाने के लिए साल 2013 में उनसे 5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन अब वो पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Shah Rukh Khan ने Gauri Khan के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, पूरे हुए शादी के 28 सालइसी के चलेत सतेंद्र ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर साल 2016 में रेमो डिसूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जिसकी सुनवाई गाजियाबाद जिला न्यायालय में 2016 से चल रही है, लेकिन कोर्ट द्वारा दी गई तारीखों पर रेमो कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके बाद गाजियाबाद कोर्ट ने रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट ( non-bailable warrant) जारी कर दिया है। वहीं सूत्रों से ये भी पता चला है कि गाजियाबाद पुलिस जल्द ही रेमो डिसूजा को गिरफ्तार करने के लिए उनके मुंबई वाले घर पर पहुंच जाएगी, क्योंकि कोर्ट ने रेमो को जल्द से जल्द अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ेंः
Alia Bhatt अगले महीने बनेंगी Ranbir Kapoor की दुल्हनियां, फ्रांस में होगी शादी