Sanjay Nishad Statement on Madrasa: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मत्स्य विभाग के केबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने मदरसों के सर्वे पर आज रविवार को एटा में एबीपी गंगा से Exclusive बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया. योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने मदरसों को लेकर कहा कि आज के दिन जितनी भी राष्ट्र विरोधी और समाजविरोधी गतिविधिया होती हैं उनके लिंक मदरसों से ही मिलते हैं. निषाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सर्वे करके उनके बच्च को भी आईएएस और पीसीएस बनाने की  तैयारी कर रही है. नेता अपने बच्चों को एकेडेमिक शिक्षा दिलाते हैं और गरीब के बच्चों को केवल धार्मिक शिक्षा देते हैं. 


इसके साथ ही संजय निषाद ने कहा कि आज के दिन में शिक्षा का मतलब होता है एकेडेमिक शिक्षा, धार्मिक शिक्षा के साथ साथ एकेडेमिक शिक्षा. सच्चर कमेटी की  रिपोर्ट कहती है कि मुसलमान सबसे ज्यादा गरीब है. आखिर गरीब किसने बनाया पिछली सरकारों ने, आज वो गरीब हैं इसलिए उन्हें हम ज्यादा अनाज दे रहे हैं, मकान दे रहे हैं, दवाई दे राहे हैं.  तो अगर सर्वे सरकार उनकी गरीबी दूर करके उन्हें एकेडेमिक शिक्षित बनाकर उनके बच्चों को भी अच्छे आईएएस और पीसीएस बनाने की  सरकार  तैयारी कर रही है तो क्या गलत कर रही है? पूंछो उन नेताओं से वो अपने बच्चों को एकेडेमिक शिक्षा दे रहे हैं और गरीब के बच्चों को केवल धार्मिक शिक्षा दे रहे हैं. सरकार चाहती है कि गलत गतिविधि मे शामिल मदरसे बंद हों और जो मदरसे  शिक्षा का विस्तार करना चाहते हैं ऐसे मदरसों की मदद करें. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप कहना चाहते हैं कि  मदरसों मे गलत गतिविधिया संचालित होतीं हैं तो उन्होंने कहा कि आप सब पेपर के माध्यम से देखते भी हैं और मिलता भी है.


 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज


संजय निषाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि वो अपनी पार्टी, अपने परिवार, कार्यकर्ताओं और नेताओं को जोड़ लें वही काफी है. भारत हमेशा हमेशा से एक रहा है. योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि  निषादराज के वंशजों को जगाना है, उन्हें राजनीति पढ़ना है.  उन्हें बताना है कि  भगवान राम निषाद राज के पास गए थे और निषाद राज ने अपनी सेना लेकर रावण राज को ख़त्म किया था. उसी तरीके से आप जागो अपनी सेना बनाओं और प्रदेश से भी रावण  राज खत्म कर दो. खत्म तो हो गए थोड़ा ही बचे हैं और साल 2024 में उन्हें भी खत्म करके दिखाओ. 


साल 2024 में 80 में से 80 सीटों पर मिलेगी जीत


विपक्ष पर हमला बोलते हुए संजय निषाद ने कहा कि पहले की पार्टियां इन्हें शिकार बनाती  थीं. अब हिस्सेदार बना रही हैं बीजेपी मत्स्य मंत्रालय अलग करके और इनको रोजगार के साधन देकर योजनाओं में 60 फीसदी सब्सिडी दे रही है.  चाहे वो फ्री का बीमा हो या क्रेडिट कार्ड हो, चाहे आज के दिन में मछुआ कल्याण कोष की स्थापना हो. इनके बच्चों को भी आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनाकर रहेंगे. इसके साथ ही संजय निषाद ने कहा कि साल 2024 में बीजेपी और उसके सहयोगियों को उत्तर प्रदेश में  80 में से 80 सीटें मिलेंगी. बीजेपी ने हमें सम्मान दिया इसलिए हमने हाथी से रिश्ता तोड़ा. 


Cheetah in India: '...अब बिल्ली मौसी भौंक तो नहीं सकती', चीतों को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज


UP News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी ने देशभर में बनाया कीर्तिमान, इतने ग्रामीणों को दिया नल कनेक्शन का तोहफा