Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां अपराधी सरकार के कानून व्यवस्था ठीक होने के दावों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं. न उनमें पुलिस का खौफ नजर आता है और न ही कानून का. हर दिन जिलों में गोली मारने, हत्या, मारपीट, लूट, छीना-झपटी, धमकी देना और महिलाओं के प्रति अपराध जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां तक कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी पुलिस (Lucknow Police) की नाक के नीचे अपराधी अपराध कर रहे हैं. ताजा घटना लखनऊ की है. यहां एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. 


ईंट और पत्थरों से किया वार
लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सरेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यहां दबंगों ने मामूली कहासुनी पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने युवक के सिर पर ईंट और पत्थरों से वार कर दिया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. यह घटना राजधानी के आदिल नगर की है. घटना किस वजह से की गई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.


गंभीर रूप से हुआ घायल
आदिल नगर में गैस की दुकान पर दबंगों के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चोट लगने की वजह से उसके शरीर से काफी खून बहने लगा. उसे अस्पताल ले जाया गया. युवक का नाम सुनील बताया जा रहा है और वह दुकान पर गैस भरवाने के लिए गया था. घटना के बाद उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही गुड़म्बा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है.


Mainpuri Bypoll: समाजवादी पार्टी पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, सपा के झंडे को बताया गुंडागर्दी का प्रतीक