UP Civic Elections 2022: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ों की आबादी 52 फीसदी है और आरक्षण 27 फीसदी है. उनके आरक्षण को खत्म करके चुनाव कराने की सरकार की मंशा गलत है. हाईकोर्ट ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बिना ट्रिपल टेस्ट कराए, बिना आयोग बनाए, बिना ओबीसी को चिन्हित कर आरक्षण दिए चुनाव नहीं हो सकता और चुनाव समय पर कराना है. अब सरकार फंस गई है. खाबरी ने कहा कि सरकार ने अधिसूचना जारी की और उन्हीं का कोई आदमी पीआईएल करता है. सरकार ने ही पीआईएल कराई है. 


खाबरी ने कहा, सरकार चाहती थी कि उन्हें समय मिल जाए क्योंकि शहरों में काम नहीं किया. सड़कें टूटी हैं, पानी की लाइन नहीं है. जो काम होने चाहिए थे, पूरे नहीं हुए. जनता के बीच जाएंगे तो जनता जवाब मांगेगी इसलिए सरकार समय चाहती थी. उन्होंने कहा कि सरकार से सब नाराज हैं. सामान्य वर्ग भी नाराज है. उसे मनाने के लिए सब खेल खेले जा रहे हैं. 


खाबरी ने कहा, सरकार के पक्ष में कोई नहीं है. स्टूडेंट, बेरोजगार, किसान सब विरोध में हैं. सरकार के नुमाइंदे, मंत्री आज जहां जाते हैं, जनता उन्हें खरी-खोटी सुनाती है. उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ों को उनका हक दिए बगैर अगर सरकार चुनाव कराती है तो कांग्रेस विरोध करेगी. कांग्रेस पिछड़ों के साथ खड़ी है. उनका हक नहीं मिलेगा तो हम लड़ाई लड़ेंगे.


भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि सबको निमंत्रण भेजा है. जो नहीं आ पा रहे हैं उनकी अलग व्यथाएं हैं. इमरान प्रतापगढ़ी के शेर पर उन्होंने कहा कि, वो शायर हैं. शायरी करते हैं तो उसके तमाम अर्थ निकलते हैं. कौन व्यक्ति इस शायरी का क्या अर्थ निकाल रहा है, यह उसकी सोच है. शायर जब कुछ बोलता है तो उसका अर्थ उसी को मालूम होता है. शायरी के माध्यम से उन्होंने अपनी बात कह दी बाकी जिसे जो अर्थ लगाना है लगाए.


Sitapur Road Accident: सीतापुर में पुल से तालाब में गिरी अनियंत्रित बस, 35 सवारी घायल, पांच की हालत गंभीर, 60 मजदूर थे सवार