'Kaagaz 2' Movie shooting: "कुछ भी नहीं है मगर है सबकुछ भी, क्या अजब चीज है ये कागज भी... बारिशों में है नाव कागज की, सर्दियों में है अलाव कागज़ की... आसमान में पतंग कागज की, सारी दुनिया में जंग कागज की..." पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म कागज की ये लाइन तो आपको याद ही होंगी. अब इस फिल्म के सिक्वेल "कागज-2" (Kaagaz-2) की शूटिंग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में शुरू हो गयी है. फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) ने एबीपी गंगा संवाददाता से खास बातचीत की.


भारत का असली रंग यहीं-सतीश कौशिक
सतीश कौशिक ने कहा कि उनका लखनऊ से बहुत पुराना नाता है. लखनऊ अब फिल्म निर्माण का  केंद्र बिंदु बन गया है. यूपी सरकार से बहुत प्रोत्साहन मिल रहा है. चाहे सब्सिडी की बात हो या विभिन्न अनुमति की. यहां एक्टर्स मिल जाते हैं, यहां फिल्म निर्माण का मजा आता है. लखनऊ या कहें कि यूपी में भारत का असली रंग दिखाता है. यहां से बड़े कवि, पेंटर, लेखक और बड़े एक्टर निकले. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन गया है. कागज़ बहुत हिट हुई थी जो सीतापुर में बनायी गई थी.


यूपी बीजेपी की लखनऊ में आज होगी बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर बनेगी रणनीति, इन 14 सीटों पर होगी खास चर्चा


फिल्म को लेकर क्या कहा
सतीश कौशिक ने कहा कि, कागज हमारी जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. कागज पर कुछ लिख दिया तो क्या होता, मिटा दिया तो क्या होता. कागज पर कुछ लिखा होता तो कितना महत्वपूर्ण होता. अगर वो ऑफिसियल डॉक्यूमेंट होता तो हमको लॉ, जुडिशरी के हिसाब से कैसे उसे फॉलो करना कर्तव्य होता है. पहली फिल्म में दिखाया था कि कैसे कागज पर लिख गया तो जिन्दा आदमी मृत घोषित हो गया. वो 18 साल लड़ता रहा इसलिए की वो जिन्दा है. "कागज-2" में अनुपम खेर और दर्शन कुमार की जोड़ी है. 


बाप-बेटे की कहानी-सतीश 
सतीश कौशिक ने कहा कि, "कागज-2" कॉमन मैन की व्यथा बताएगी. इसमें कुछ सुझाव भी दिए जायेंगे कि सिस्टम कैसे बेहतर हो सकता है. मनोरंजक तरीके से ऐसा मुद्दा डिस्कस होगा. यह फिल्म बाप-बेटे की महत्वपूर्ण कहानी है जो लोगों के दिलों को छुएगी. सतीश कौशिक ने बताया कि, वे फिल्म में जल विभाग में कार्यरत सुशील रस्तोगी नाम के क्लर्क का किरदार निभा रहे हैं. हर एक्टर को समय के हिसाब से बदलना चाहिए. मैंने खुद को बदलने की कोशिश की है. लखनऊ और आसपास शूटिंग है.


यूपी फिल्म सिटी पर क्या कहा
सतीश कौशिक ने कहा कि, यूपी के सीएम योगी ने फिल्म सिटी बनाने की जो योजना पेश की वो सरकार का महत्वपूर्ण कदम है. हर स्टेट यूपी को देखते हुए सक्रिय हो गया. आज दूरी मायने नहीं रखती. ट्रेन, बस, फ्लाइट कनेक्टिविटी अच्छी हो गयी. साउथ, ईस्ट, वेस्ट हर तरफ के लोग यहां आएं और काम करें. यहां फिल्म सिटी हो.  यहां फिल्म सिटी से एक्टर, तकनीशियन को फायदा होगा. जेवर जैसी जगह पर बनेगी तो दिल्ली पास है. एयरक्राफ्ट कनेक्शन स्ट्रांग हो जायेंगे. 


कबतक रीलीज होगी फिल्म
सतीश कौशिक ने कहा कि, यूपी में हाईवे बहुत अच्छे बन गए हैं. यूपी में बहुत लोगों को रोजगार मिलेगा. होटल, वेंडर, एक्टर, ट्रेवल, वर्कर्स, सेट वाले, लाइटिंग वाले सबको रोजगार मिलेगा. फिल्म सिटी पेपर पर हो गयी आगे स्वरुप आने वाला है. यहां वेंडर्स बढ़ गए, अब दिल्ली से गाड़ियां नहीं मंगानी पड़तीं, लाइटिंग इक्विपमेंट भी यहीं मिल जाते हैं, अच्छे एक्टर मिल जाते हैं, मेकअप वैन भी अब यहीं मिल जाती है. "कागज 2" इस साल तक तैयार होगी और अगले साल की शुरुआत में देख पाएंगे.


Shamli News: अग्निवीर योजना को लेकर जयंत चौधरी बोले- PM मोदी और CM योगी नहीं चाहते युवाओं की शादी हो