Uttar Pradesh News: आगामी त्योहारों, ईद, परशुराम जयंती, 21वीं रमजान, अलविदा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश के एसीएस होम (ACS Home) अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था (ADG Law and Order) प्रशांत कुमार ने लखनऊ (Lucknow) में तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जेसीपी पीयूष मोर्डिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम का निर्देश है कि प्रदेश में अमन शांति बनी रहे. पर्व और त्यौहार सकुशल भव्यता से मनाए जाएं. आज यहां रमजान के तैयारी समीक्षा की गई थानाध्यक्ष और धर्मगुरुओं से बातचीत हो चुकी है.


सख्त कार्रवाई होगी
एसीएस अवनीश अवस्थी ने कहा, त्योहारों पर सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. पिंक बूथ पर विशेष नजर है. महिला कांस्टेबल को ट्रेंड करने के लिए कहा गया है. अगर कोई विवादास्पद बयान देगा और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी. बयान वापस लेने के लिए पहले नोटिस देंगे और इसके बाद भी अगर नहीं माना तो सख्त करवाई होगी.


Aligarh Crime News: SC-ST एक्ट में फंसाकर 5 साल से पैसे वसूल रही थी महिला, 150 से अधिक लोगों पर दर्ज करा चुकी है केस


लाउडस्पीकर पर क्या कहा
अवनीश अवस्थी ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं. इसके मानक हैं कि कितने डेसीबल तक आवाज हो, इसके बाद भी अगर कोई नियम तोड़ेगा तो कार्रवाई होगी. यूपी पुलिस ने 5 साल में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. हम खुद ग्राउंड जाकर व्यवस्था पर देख रहे हैं. सभी त्यौहार खुशहाली से मनाये जायेंगे. 


गाजियाबाद घटना पर क्या कहा
गाज़ियाबाद में बच्चे कि मौत और मीडियाकर्मियों से पुलिस की बदसलूकी पर अवनीश अवस्थी ने कहा कि गाजियाबाद मामले में जरुरी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत संवेदनशील घटना है इसलिए सभी इसमें सहयोग करें.


एडीजी ने क्या कहा
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि परंपरागत तरीके से त्यौहार मनाये जायेंगे. निर्देश दिए गए हैं कि धर्मगुरुओं से बात करें इससे सहूलियत होगी. पीस कमेटी की बैठकें हो चुकी हैं और आज महत्वपूर्ण जुलूस शांतिपूर्वक निकला. अब 21वीं रमजान का जुलूस फिर इसके बाद अलविदा कि नमाज है. ईद के दिन ही परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी. हर कीमत पर कानून व्यवस्था का राज स्थापित रहेगा. 


प्रशांत कुमार ने कहा कि बुलडोजर के बारे में पूर्व में शासन के स्पष्ट निर्देश आ चुके हैं कि दुरूपयोग नहीं करना है. सिर्फ अवैध निर्माण, सरकारी संपत्ति पर निर्माण हुआ तो बुलडोजर चलेगा. इसमें भी न्यायिक प्रक्रिया के बाद कार्रवाई होगी. यूपी में अबतक जो कार्रवाई हुई  है उसमें कोर्ट से ऐसी कोई विपरीत चीजें नहीं आयी हैं. 


कार्रवाई जारी रहेगी-एडीजी
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. ईद और परशुराम जयंती एक दिन होने पर उन्होंने कहा कि पहले भी एक दिन में दो त्यौहार पड़े हैं, हम व्यवस्था करायेंगे. गाजियाबाद मामले पर उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ अभद्रता नहीं होनी चाहिए. हम मीडिया कर्मियों का सम्मान करते हैं. वहां बात करके सबको अवगत कराएंगे.


UP Jail News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में भीड़ कम करने के लिए बनाया प्लान, दिए ये निर्देश