UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (Jim Corbett National Park) से जुड़े उत्तर प्रदेश के हिस्से को विकसित करने की तैयारी कर रही है. यूपी सरकार उन इलाकों को संरक्षित करने के लिए अभियान चलाने जा रही है जहां बाघों की आवाजाही होती है. इस इलाके को 'न्यू जिम कार्बेट' नाम दिया जाएगा. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया है. इस पर जल्द ही कैबिनेट की भी मुहर लग सकती है. 

टाइगर सफारी में बदला जाएगा यह वन क्षेत्र

सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बिजनौर के अमानगढ़ में लगभग 80 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल को टाइगर सफारी का रूप दिया जाएगा जो कि उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट जंगल से जुड़ा है. इसे इको और गंगा टूरिज्म से भी जोड़ने की तैयारी है. सरकार की इस पहल से जहां विश्व पर्यटन स्थल जैसी सुविधाएम मिलेंगी वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि जिम कॉर्बेट पार्क का हिस्सा अमानगढ़ में आता है. इसे न्यू जिम कॉर्बेट नाम देने पर विचार कर रहे हैं. इस हिस्से में बाघ काफी विचरण करते हैं इसलिए उनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है.

बाघ के अलावा इन जानवरों के भी होंगे दर्शन

यहां आने वाले पर्यटकों को टाइगर सफारी के साथ-साथ कई प्रकार के पक्षियों, वनस्पतियों, नदियों, झरनों, वादियों और पहाड़ों को भी आनन्द मिलेगा. इसके अलावा पर्यटक नजदीक से तेंदुआ, बाघ और हिरण को देख भी सकेंगे. जंगल सफारी के अलावा इस क्षेत्र में हाथी की सवारी, कैम्पिंग, ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा लिया जा सकेगा. हाथी की सवारी के लिए महावत की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, कैम्पिंग और ट्रैकिंग के लिए ट्रेनर रखे जाएंगे. इससे पर्यटक पूरी सुरक्षा के साथ अपनी ट्रिप का लुत्फ उठा सकेंगे.

पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

पर्यटकों को रुकने के लिए भी यहां सारी व्यवस्थाएं रहेंगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी विश्राम स्थल के साथ-साथ प्राइवेट होटल्स भी यहां खोले जाएंगे. इसके अलावा रिजॉर्ट और खाने-पीने के लिए कैंटीन की सुविधा भी सरकार उपलब्ध करवाएगी. अमानगढ़ आने वाले पर्यटकों को गंगा टूरिज्म का लुत्फ भी मिलेगा. बिजनौर के महात्मा विदुर की कुटी, बालावाली, व गंगा बैराज को गंगा सर्किट में शामिल किया जा रहा है. इससे अमानगढ़ आने वाले पर्यटक इन स्थलों का भी आनन्द ले सकेंगे. योगी सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन (ओडीओडी) योजना में अमानगढ़ भी शामिल है. इसके तहत इसे इको टूरिज्म से जोड़ा जाएगा. इससे पर्यटकों को जंगल, ताल या झील के किनारे अपनी छुट्टियां बिता सकेंगे. वन-डे-टुअर के तौर पर भी यह काफी मुफीद जगह हो जाएगी.

ये भी पढ़ें -

Rampur Bypolls: रामपुर चुनाव के लिए एक्शन मोड में बीजेपी, आज़म खान की सीट पर कमल खिलाने की है खास तैयारी