Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आचार संहिता के दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. थाना ठाकुरगंज के घैला पुल के पास मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी महेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम की जवाबी का कार्रवाई में बदमाश महेंद्र रस्तोगी के पैर में गोली लगी. 


पहले भी कई बार जा चुका है जेल
गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. इसके बाद उसे ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक पहले भी यह बदमाश कई बार लूट, डकैती, एनडीपीएस जैसे गम्भीर अपराधों को अंजाम देकर जेल जा चुका है. पकड़ा गया अपराधी ठाकुरगंज के निवाजगंज का निवासी बताया जा रहा है.


19 मुकदमे हैं दर्ज, था वांछित 
मौके पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी महेंद्र रस्तोगी आशियाना थाने से वांछित चल रहा था. इसके साथ ही पकड़े गए आरोपी पर लगभग 19 मुकदमे दर्ज हैं. आज पुलिस टीम भारी मात्रा में गांजा बरामद होने की सूचना मिलते ही घैला पुल के पास दबिश दी. वहां अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वो भागने में असफल रहा. पुलिस ने उसे दबोच कर ट्रामा सेंटर इलाज के लोए भेज दिया है.


UP Election 2022: खुशी दुबे की मां नहीं अब बहन नेहा तिवारी लड़ेंगी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, इन चार सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का एलान


UP Election 2022: यूपी कांग्रेस दफ्तर में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर फेंकी स्याही