UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी के किसानों (UP Farmers) के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को पूरी बिजली (Electricity) मिलेगी और उनके ट्यूबवेल के कनेक्शन नहीं कटेंगे. उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल (Tubewell)में तकनीकी खराबी आने पर 24-26 घंटे के भीतर ठीक किया जाएगा. सीएम योगी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में मानसून और फसल बोआई की स्थिति की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं.

कम बारिश के कारण हुए नुकसान की होगी भरपाई

 सीएम योगी ने कहा कि कुछ जिलों में कम बारिश से बुआई पर असर हुआ है और वहां के हालात पर रखें नजर रखी जाए.  उन्होंने कहा, 'अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच एक-एक अन्नदाता किसान का हित सुरक्षित रखा जाएगा. खेती-किसानी की जमीनी स्थिति का सूक्ष्मता से आंकलन करते हुए किसानों को हर संभव मदद मुहैया उपलब्ध कराई जाएगी. कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इस संबंध में बिना देरी सभी विकल्पों को समाहित करते हुए बेहतर राहत कार्ययोजना तैयार की जाए.'

बारिश और आकाशीय बिजली के अनुमान पर यह बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बारिश के सटीक आंकलन के लिए विकास खंड स्तर पर रेन गेज़  लगेंगे ताकि समय से जानकारी मिले. उन्होंने कहा, 'वर्षा मापन अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. हमारी किसान हितैषी नीतियां इसके आंकलन पर निर्भर करती हैं. वर्तमान में तहसील स्तरों पर रेन गेज़ यानी वर्षा मापक यंत्र लगाए गए हैं, इन्हें विकास खंड स्तर पर बढ़ाए जाने की कार्रवाई की जाए.' सीएम योगी ने साथ ही कहा कि आकाशीय बिजली के सटीक पूर्वानुमान की बेहतर प्रणाली का विकास जरूरी है.

Banke Bihari Stampede: बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ पर बोले अखिलेश यादव- हादसा सरकार के माथे पर कलंक

नदियों के जलस्तर की लगातार की जाएग निगरानी - सीएम

यूपी के कई जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए सीएम योगी ने कहा, 'बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जाए. नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए. प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ या पीएसी और आपदा प्रबंधन टीमें 24 घंटे एक्टिव मोड में रहें. आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की जरूरत के अनुसार सहायता ली जानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें -

Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी को जोरदार समर्थन, किसान यूनियन के साथ ये भी करेंगे महापंचायत, उमड़ेगी भारी भीड़