Bijnor News: उत्तराखंड अधीनस्थ  सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में देहरादून एसटीएफ (Dehradun STF) ने सॉल्वर गैंग के ललित राज शर्मा (Lalit Raj Sharma) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से गिरफ्तार किया है. ललित बिजनौर के धामपुर बाड़वान का रहने वाला है और उसने अपने छोटे से घर से दो दर्जन परीक्षार्थियों को पेपर साल्व कराया था. यह परीक्षा 4 दिसंबर 2021 को आयोजित कराई गई थी.

ललित ने एसटीएफ के सामने कबूला जुर्म

यूपी के बिजनौर का रहने वाले ललित राज शर्मा साल 2021 की यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल रहा है. उसने एसटीएफ के सामने कबूल किया है कि उसने कई परीक्षार्थियों को पेपर लीक कराकर प्रश्न सॉल्व कराए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ललित तीन भाई है और उसके पिता का कई साल पहले देहांत हो गया है. 

Dehradun News: देहरादून में पुल टूटने से पानी के तेज बहाव में फंसी कार, पांच लोगों को किया गया रेस्क्यू

पेपर लीक में आरोप ललित ने कमाए हैं लाखों

देहरादून एसटीएफ ने शुक्रवार शाम को ललित को उसी के घर से गिरफ्तार किया. साल 2015 में ललितराज सहारनपुर जल संस्थान में बतौर जीई के पद पर नौकरी कर रहा था. उसका बिजनौर स्थित अपने घर पर आना-जाना लगा रहता था. स्थानीय लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि वह सॉल्वर गैंग में शामिल था. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ललित ने अब तक कई लोगों का पेपर सॉल्व कराए हैं और नौकरी की एवज में उनसे भारी रकम वसूली है. धामपुर में सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्य फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

Baghpat Crime News: बागपत में पतंगबाजी को लेकर दो गुटों में गहराया विवाद, बीच-बचाव करने गए प्रधान हुए घायल