Zika Virus: राजधानी लखनऊ में जीका वायरस की दस्तक से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. दो अलग-अलग मामलों में जीका वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात में ही जांच अभियान शुरू कर दिया. आसपास के घरों में कंटैक्ट ट्रेसिंग कराई गई. जीका वायरस का एक मामला कृष्णा नगर और एक हुसैनगंज में उजागर हुआ. बताया जाता है कि हुसैनगंज का संक्रमित पुरुष रिपोर्ट आने से पहले अंबेडकरनगर चला गया था.


रिपोर्ट में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद लखनऊ सीएमओ ने अंबेडकरनगर सीएमओ से संपर्क किया और संबंधित मरीज को आइसोलेट रहने के लिए कहा गया. लखनऊ CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि रात में ही टीमें एक्टिव हो गयी थी. पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करा दिया गया है. उनके सारे कॉन्टेक्ट्स ट्रेस किये जा रहे हैं.


माइक्रो प्लान बनाकर सबकी टेस्टिंग की जा रही है. बड़ी संख्या में सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं जिससे पता चले कि फैलाव कितना है. दोनों मरेजों को अपने घर के अंदर मसहरी में रहने को कहा गया है जिससे ये आगे न बढ़े. उन्होंने कहा की जीका सामान्य वायरस है. उसके लक्षणों में बुखार आना और चकत्ते पड़ना शामिल हैं. मामले में विभाग पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने बताया कि जीका भी उसी मच्छर से फैलने वाला वायरस है जिससे डेंगू फैलता है. डेंगू को लेकर पहले से कार्रवाई चल रही. उन्होंने जल्द काबू कर लेने का भरोसा दिलाया और कहा कि डेंगू ज्यादा खतरनाक है. 


Mumbai Drugs Case: जाति प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े का बयान दर्ज, जानें क्या कहा?


Corona Vaccine: कोरोना वायरस टीके से मामूली मुनाफा कमाना शुरू करेगी एस्ट्राजेनेका