Corona Vaccine: ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने कोरोना वायरस टीके से मामूली लाभ लेना शुरू करेगी. कंपनी ने तीसरी तिमाही के अपडेट में कहा कि वह 'अब नए ऑर्डर प्राप्त होते ही वैक्सीन से मामूली लाभ कमाने की उम्मीद कर रही है.' कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में वैक्सीन (Vaccine) से होने वाले मुनाफे से कोविड-19 को रोकने और इलाज के लिए विकसित इसके एंटीबॉडी कॉकटेल से संबंधित लागत की भरपाई हो जाएगी. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि वह विकासशील देशों से कोरोना वायरस टीकों (Corona Virus Vaccine) के बदले कोई मुनाफा नहीं कमा रही है.


राजस्व बढ़कर 9.87 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया 


एस्ट्राजेनेका ने टीके और एंटीबॉडी उपचार (Antibody) के लिए एक अलग शाखा स्थापित करने की योजना का अनावरण किया है, जो कि कोविड-19 पर केंद्रित है. इसलिये टीके से मुनाफा कमाने का फैसला लिया गया है. कंपनी ने अपनी कमाई के बारे में कहा कि तीसरी तिमाही में राजस्व में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसका मुख्य कारण कोविड-19 टीकों में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की बिक्री थी. तिमाही के लिए कुल राजस्व बढ़कर 9.87 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.


ये भी पढ़ें: 


ABP C-Voter Survey LIVE: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या है जनता का मूड? जानें यहां


ABP C-Voter Survey: पंजाब में किसकी बन रही सरकार? जानें क्या है जनता का मूड