UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी (एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को भी स्कूलों को बंद (School Shut Down) रखने का फैसला किया गया है. मौसम विभाग (Met Department) की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. जिलाधिकारी ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है. राजधानी के स्कूल सोमवार को भी बंद थे. 


जिलाधिकारी ने आदेश का पालन कराने को कहा


जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा, 'लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग के द्वारा 11 अक्टूबर के लिए जारी की गई चेतावनी को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा - 12 तक के  सभी सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों में 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया जाता है. यह आदेश आपात सेवाओं को छोड़कर स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए लागू होगा.' जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसका पालन कराने को कहा गया है.


Mulayam Singh Yadav Death: उत्तराखंड बनने के विरोधी नहीं पक्षधर थे मुलायम सिंह यादव, 1989 में खुद भेजा था पहला प्रस्ताव


लखनऊ में जारी है येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यूपी में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने यूपी के 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी है. लखनऊ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के कारण लखनऊ सहित नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों के स्कूल सोमवार को बंद रहे. 


ये भी पढ़ें -


Mulayam Singh Yadav: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल सैफई जाएंगे, मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार में होंगे शामिल