Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस का एक और दागदार चेहरा सामने आया है. लखनऊ के थाना मड़ियांव (Police Station Madiyaon) में तैनात दो सिपाहियों ने अपने आप को एसटीएफ (STF) का बताकर प्रॉपर्टी डीलर पर 5 लाख रुपये की फिरौती देने का दबाव बनाया. इसके साथ ही एनकाउंटर की धमकी देते हुए 19 हजार रुपये की नगदी छीन ली. इतना ही नहीं लाखों रुपए की नकदी उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा.


क्या था मामला
राजधानी लखनऊ की आईआईएम रोड पर रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह 12 अप्रैल को पत्नी के यूपीएससी फॉर्म को अपलोड करने के लिए बिठौली तिराहा से अपनी कार से जा रहे थे. तभी वहां पर ओवरटेक करते हुए एक गाड़ी उनके आगे लगी जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे. एक ने अपने आप को एसटीएफ का बताकर प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर डराया और कहा कि साइंस सिटी में तुमने बहुत लोगों का पैसा लगवाया है. अगर 5 लाख रुपये नहीं दोगे तो एनकाउंटर कर दूंगा. जब प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे ना होने की बात कही तो 19 हजार रुपये नकद ले लिए गए और बाकी अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा गया.


Khargone Violence: हिंसा के बाद कर्फ्यू झेल रहे खरगोन में अब हालात हो रहे सामान्य, सड़कों पर नजर आ रहे पुलिस के आलाधिकारी


कैसे पता चला
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह ने बताया कि 12 तारीख के बाद 13 अप्रैल को आकाश सिंह नाम के युवक का फोन आया जिसने अपने अकाउंट में पैसे भेजने के लिए कहा. जब अकाउंट चेक किया तो उसका नाम जगदीश सिंह लोधी दिखा रहा था. शक होने पर उसको बातों में फंसाकर 20 हजार रुपये भेज दिए और मिलने के लिए बुलाया. उसने 5 लाख नहीं देने पर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी थी.


4 के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को मामला धन उगाही का लगा तो उसने गुरुवार को पुलिस अधिकारी से मिलकर आकाश और जगदीश लोधी के साथ सिपाही अनिल सिंह और सुधीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामला एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कहा कि 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसमें दो पुलिसकर्मी मड़ियांव थाना में तैनात हैं. उनके खिलाफ एसटीएफ के कर्मी बनकर लूट करने का मामला दर्ज हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.


Banda: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में कराई चोरी, गिरफ्तार होने पर बताए ये हैरान करने वाला प्लान