Lucknow Fake IPS Arrested: मुंबई क्राइम ब्रांच का डीसीपी बनकर ठगी (Cheating) करने वाले शातिर राजीव सिंह (Rajeev Singh) को एसटीएफ (STF) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है. अलीगंज में रहने वाले राजीव सिंह ने महानगर के मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स के मालिक नितेश रस्तोगी से करीब 3 करोड़ रुपए के जेवरों की ठगी की थी. पुलिस (Police) ने राजीव के घर से 5.743 किलो सोने के जेवर बरामद किए हैं. राजीव सिंह के पास से मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी के एक फर्जी आईडी भी बरामद हुआ है. 


पोस्ट डेटेड चेक दिए
एसटीएफ के एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि राजीव के पिता ब्रिजेंद्र पाल सिंह इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. बृजेंद्र और उनकी पत्नी विमला अक्सर मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स में खरीदारी करने आते थे. राजीव भी उनके साथ आता जाता था. बीते कुछ महीनों में उसने बहन की शादी के नाम पर जेवर खरीदे. इसके बदले उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ अलग-अलग धनराशि के 3.15 करोड़ रुपए के पोस्ट डेटेड चेक दिए. 


ऐसे हुआ खुलासा 
नितेश जब भी चेक बैंक में लगाने की बात करते तो राजीव उन्हें कोई ना कोई बहाना बनाकर रोक देता था. आखिर जब चेक की तारीख निकल गई तो नितेश ने राजीव को फोन करने शुरू किए लेकिन राजीव में कॉल रिसीव नहीं की. इसके बाद नितेश ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. एसटीएफ और महानगर पुलिस की टीम राजीव के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार करके ठगे गए जेवर बरामद कर लिए.



ये भी पढ़ें:   


Muzaffarnagar Mahapanchayat: संजीव बालियान बोले- सरकार और किसानों के बीच खत्म हो 'युद्ध', खुले मन से हो बात 


Sambhal News: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने आखिर क्यों कहा-मैं नींव का पत्थर हूं, अगर हटा तो इमारत गिर जाएगी