मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabada) में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संभल से सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क़ (Shafiqur Rahman Barq) ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, मैं संभल से अपने पोते जियाउर रहमान बर्क़ को विधानसभा चुनाव लड़ाऊंगा. डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क ने एक शेर सुनाते हुए कहा कि, मैं नींव का पत्थर हूं अगर मैं हटा तो इमारत गिर जाएगी. 


इकबाल महमूद के बीच रहती है गुटबाजी


दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क संभल के रहने वाले हैं. संभल में ही समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद रहते हैं. पिछले चुनाव में शफीक उर रहमान बर्क़ ने समाजवादी पार्टी के मुकाबले में अपने पोते जियाउर रहमान बर्क़ को एमआईएम के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ाया था और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. समाजवादी पार्टी में संभल में शफीक उर रहमान बर्क़ और इकबाल महमूद के बीच गुटबाजी रहती है. इसीलिए इस बार शफीक उर रहमान बर्क़ मंच से अपने पोते के चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए चेतावनी दे रहे हैं कि, मैं नींव का पत्थर हूँ और अगर अलग हुआ तो इमारत गिर जाएगी.


सपा के लिए चुनौती


बर्क़ के इन अल्फाज पर गौर किया जाए तो यह समाजवादी पार्टी के लिए खुला चैलेंज है. अब देखना यह होगा कि संभल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी क्या मौजूदा विधायक नवाब इकबाल महमूद को ही दोबारा टिकट देती है या फिर सांसद शफीक उर रहमान बर्क़ के दबाव में पार्टी उनके पोते जियाउर रहमान बर्क़ को संभल से अपना प्रत्याशी बनाती है. 


सरकार को दी चुनौती 


सपा सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क़ ने कहा कि, मैं उम्र में मुलायम सिंह यादव से भी बड़ा हूं और हम दोनों ने साथ-साथ राजनीतिक सफर किया है. शफीक उर रहमान बर्क़ ने कहा कि, लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में मैं उम्र में सबसे बड़ा हूं. तालिबान के सवाल पर शफीक उर रहमान बर्क़ ने कहा कि मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा लिख दिया गया लेकिन अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए. मैं कोई देशद्रोही नहीं हूं, हिम्मत है तो मुझे फांसी के तख्ते पर चढ़ा दें. बर्क़ ने कहा कि, हम देश के मालिक हैं, हमने इस देश पर 700 साल तक हुकूमत की है हम देश के वफादार हैं.


ओवैसी के आने से नहीं होगा नुकसान


बर्क़ ने कहा कि ओवैसी के आने से यूपी में सपा को कोई नुकसान नहीं होगा और आने वाले समय मे यूपी में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. बर्क़ ने कहा कि भाजपा ने कोई अच्छा काम नहीं किया है. मुसलमानों के साथ देश में मॉब लिंचिंग हो रही है. हम कोई भाजपा मोदी या योगी के गुलाम नहीं हैं, हम इस देश के मालिक भी हैं, हमे यहीं रहना है और यहीं मरना है. देश के लिए काम करना है हम इस देश के टुकड़े टुकड़े नहीं होने देंगे.



ये भी पढ़ें.


Kisan Mahapanchayat: किसान महापंचायत के लिए बागपत में हुई किसानों की पंचायत, कहा- हर फैसले का करेंगे समर्थन