Sonprayag News: उत्तराखंड के सोनप्रयाग में केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ गिरा है जिसकी वजह से रास्ता बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से सोनप्रयाग में मुनकटिया के पास पहाड़ से ये मलबा गिरा है, जिसमें बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से नीचे आ गए. जिसकी वजह से पूरा रास्ता बाधित हो गया. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को रातभर सोनप्रयाग में ही रोका गया. वहीं ऊपर से आने वाले यात्रियों को भी रास्ते में ही रोका गया है. 

सोनप्रयाग में मुनकटिया के पास बारिश की वजह से पहाड़ी से मलबा-पत्थर व बोल्डर अचानक गिरने लगे, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. श्रद्धालुओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई, इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आई हैं. एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया है. 

मलबा और बोल्डर गिरने से केदारनाथ मार्ग बाधितपहाड़ से मलबा आने की वजह से केदारनाथ यात्रा का मार्ग बाधित हो गया है. जेसीबी की मदद से लगातार रास्ता खोलने का काम किया जा रहा है. एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.  इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ी से बोल्डरों की बरसात हो रही है. बोल्डर गिरने के बाद तीर्थ यात्री जोर जोर से चिल्ला रहे हैं. पहाड़ से मलबा और बोल्डरों के गिरने के बाद  पूरा इलाका धूल के गुबार से ढक गया और श्रद्धालु अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए. 

रुद्रप्रयाग में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद पहाड़ों पर पत्थर गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इस बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा मार्ग बेहद खतरनाक हो जाता है. बीते कुछ दिनों में इस मार्ग पर पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने की कई खबरें सामने आ चुकी है. प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की गई है. मौसम को देखते हुए आगे यात्रा करने की सलाह दी गई है. 

उत्तराखंड में हाइब्रिड वाहनों पर छूट को लेकर धामी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जानें वजह