Lucknow No Parking Zone: राजधानी लखनऊ में नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों से यातायात बाधित होता है, इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस पिछले 6 महीने से नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहन नहीं उठा पा रही है. यातायात बाधित होता देखकर नगर निगम ने 3 साल बाद एक बार फिर से नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियां उठाने की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए निजी कंपनी को ठेका दिया जा रहा है.

इस प्रक्रिया में 8 मई को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया जा चुका है. जो अब 15 मई को खुलेगा और एक माह के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद नो पार्किंग जॉन में खड़ी गाड़ियों को उठाकर जुर्माना वसूलने का काम शुरू हो जाएगा. इस जुर्माने की रकम में ठेकेदार नगर निगम और यातायात पुलिस, तीनों की हिस्सेदारी रहेगी.

आठों जोन में लगाई जाएंगी क्रेनलखनऊ में नगर निगम के 8 जोन है और पहले चरण में सभी आठ जोनों में तीन-तीन क्रेन लगाए जाएंगे. यह क्रेन ठेकेदार को लगानी होगी और खर्चा भी उसी को उठाना होगा. लोगों से मिलने वाली जुर्माने की रकम का 50% ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी, 30 फ़ीसदी नगर निगम को और 20 फीसदी रकम ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी.

आपको बता दें की इस बार नगर निगम ने तीन पहिया वाहनों के लिए भी जुर्माने की रकम तय कर दी है. नो पार्किंग जोन में खड़े होने पर जुर्माने की जो रकम तय की गई है उसमें चार पहिया वाहन को 1500 रुपये जुर्माना देना होगा वहीं तीन पहिया वाहन को 500 रुपये जुर्माना देना होगा और दो पहिया वाहन को 300 रुपये तक का जुर्माना चुकाना होगा. 

इन जगहों पर तैनात होगी क्रेनजिन जगहों पर क्रेन खड़ी होगी उनमें गंज चौराहा, नेशनल कॉलेज रोड, स्मार्ट सिटी मुख्यालय, आलमबाग नहरिया चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, भूतनाथ बाजार, विभूति खंड, पलासिया मॉल से लुलु मॉल और पॉलिटेक्निक चौराहा को शामिल किया गया है. इन क्रेनों की नजर ऐसे वाहनों पर रहेगी जो नो पार्किंग जोन में खड़े होंगे. 

कांग्रेस नेता इमरान मसूद भड़के, पूछा- अमेरिका बाप है! सीजफायर सम्मान है या अपमान?