लखनऊ के आलमबाग में स्थित रेलवे अस्पताल सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. समय रहते 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. देखते ही देखते अस्पताल परिसर में धुआं भरने लगा. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.  ये घटना सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है, जब शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक रेलवे अस्पताल में आग लग गई. देखते-देखते आग का धुआं चारों तरफ भरने लगा. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई.  

Continues below advertisement

22 मरीजों को फायर ब्रिगेड टीम ने बाहर निकाला

अस्पताल स्टफ ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद से तेजी से मरीजों को बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया. इन मरीजों में इमरजेंसी में भर्ती मरीज भी शामिल थे. 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग को बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा. गनीमत ये रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ, जो मरीज भर्ती थे उन्हें भी बाहर निकाल लिया गया और दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. 

Continues below advertisement

शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में लगी आग

आग कैसे और क्यों लगी इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन प्रथम दृष्टया आग की वजह से शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. ये आग अस्पताल के सीसीटीवी रूम में लगी थी. जिसके बाद धुआं अस्पताल के दूसरे वार्डों में घुसने लगा, जिससे मरीजों को साँस लेने में परेशानी होने लगी. 

अस्पताल में धुआं भरते देख मरीजों के तीमारदार भी बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए. फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, हालात नियंत्रण में बने हुए हैं, आग क्यों लगी, इसके सही कारणों की जांच की जा रही है. 

एएमयू में 11वीं के छात्र से मारपीट, कलमा पढ़ने का बनाया दबाव, सिर पर तमंचे की बट से किया वार