अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिर एक बार सुर्खियों में आ गई है. रविवार की शाम एएमयू सिटी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र प्रशांत राठी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. छात्र के सिर में गहरी चोट आई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में तनाव फैल गया है. 

Continues below advertisement

ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुरानी चुंगी के पास स्थित अल्लामा इकबाल हॉल के बाहर की बताई जा रही है. छात्र प्रशांत ने तहरीर में लिखा है कि वो अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, तभी कुछ नामजद और कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया. 

तमंचे की बट से सिर पर हमला

आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार किया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. हमले के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर जबरन कलमा पढ़वाने की बात फैल गई, जिससे आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया. लेकिन, छात्र के लिखित शिकायत पत्र में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि उसे कलमा पढ़वाने के लिए मजबूर किया गया. 

Continues below advertisement

घायल छात्र को जेएनयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज कर रहा है. वहीं छात्र मीडिया के सामने भी नहीं आया है. इस मामले पर एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने घटना की पुष्टि की और कहा कि छात्र की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. 

कलमा पढ़वाने की बात निराधार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों में कुछ एएमयू के छात्र और कुछ पूर्व छात्र हैं. प्रॉक्टर ने स्पष्ट किया कि जबरन कलमा पढ़वाने की बात पूरी तरह निराधार है, क्योंकि छात्र की शिकायत में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है.

पुलिस ने इस घटना की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है और नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. एएमयू प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. कॉलेज प्रशासन पुलिस की पूरी मदद करने को तैयार है.