Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घर में अधिक नमक वाला खाना परोसने के बाद एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. शनिवार की रात युवक का अपने परिजनों से विवाद हुआ और उसने खुद को गोली मार ली. युवक की पहचान नीलमठ क्षेत्र के 22 वर्षीय पूरन शंकर दुबे के रूप में हुई, वह बवासीर से पीड़ित था और अधिक नमक और मसाले वाले भोजन से परहेज करता था. शनिवार की रात वह शराब के नशे में घर आया और अधिक नमक वाला खाना चखने के बाद विवाद खड़ा कर दिया.


पुलिस ने कहा कि उपद्रव करने पर उसके परिवार के सदस्यों ने उसे डांट दिया. इलाके के एक मंदिर के पुजारी युवक के पिता उमा शंकर ने बताया, पूरन अपने कमरे में गया और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनने के बाद, हमने पूरन को खून से लथपथ पाया और उसे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पूरन के सीने में गोली का घाव था.


पूरन के बड़े भाई का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा है. छावनी के एसएचओ राज कुमार ने कहा, परिवार ने घटना के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया है. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरन को पिस्तौल कहां से मिली.


नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. लीलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के ताला सिरिस्ताबाद गांव में सई नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पानी के बहाव को रोकने के लिए जहां बांध बनाया गया है, वहीं गुरुवार शाम राजेश सिंह अपनी बेटी सिद्धि सिंह (13) और अपने साले के बेटे अभि सिंह (12) के साथ नहाने गए थे.


अंसारी बंधुओं पर आए फैसले के बाद अटकी परिवार की सांस, मुख्तार की बीवी, बहू, बेटों और भाईयों पर दर्ज हैं 34 मामले


यादव ने बताया कि नहाते समय गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चे डूबने लगे. उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोग दोनों बच्चों को पानी से निकालकर उपचार हेतु लालगंज के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.