Banda Boat Capsize incident: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले के मरका (Marka) क्षेत्र से फतेहपुर (Fatehpur) जिले के जरौली घाट जा रही एक नाव गुरुवार को को यमुना नदी (Yamuna river) में डूब गई थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने लापता हुये लोगों को रेस्क्यू करने काम शुरू कर दिया था. तभी से मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं. अब वहीं शनिवार की सुबह तक, मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 


शनिवार की सुबह मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि उत्तर प्रदेश स्थित बांदा में नाव पलटने के मामले में पुलिस और गोताखोरों की मदद अब भी ली जा रही है. इनकी मदद से किशनपुर घाट से आठ और शव बरामद किए गए हैं. अब तक कुल 11 शव बरामद हुए हैं. हालांकि बरामद किए गए शवों की पहचान अभी की जा रही है और तलाशी अभियान भी जारी है. इसमें बताया गया कि फतेहपुर से मरका गांव जा रही एक नाव 11 अगस्त को यमुना में पलट गई थी.


 


UP Politics: PM कैंडिडेट के तौर पर नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव की चर्चा, सपा सांसद ने किया बड़ा दावा


सीएम योगी ने जताया शोक
बताया जाता है कि ये हादसा मरका कस्बे में यमुना नदी पार करते समय नाव पलटने के बाद हुआ था. हादसे के दौरान नाव पर करीब तीन दर्जन सवार लोग थे. जिसमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर गुरुवार को ही बचा लिया गया था. जबकि 17 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही थी. 


इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जनपद बांदा अंतर्गत यमुना नदी में नाव हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य संचालित करने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं."


ये भी पढ़ें-


UP Politics: क्या नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के तौर पर नहीं मानते अखिलेश यादव, सपा प्रमुख के जवाब से उठा सवाल