Lucknow Acid Attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. जहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड से हमला (Acid Attack) कर दिया. इस वारदात में दोनों मां-बेटे बुरी तरह झुलस गए, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एसिड अटैक के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस (Police) इस मामले की जांच में जुटी हैं. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. 


खबर के मुताबिक ये घटना लखनऊ के गोमतीनगर में विरामखंड 3 की है, जहां रहने वाली 40 साल की अनीता वर्मा और उनके 16 साल के बेटे विकास वर्मा पर दबंगों ने एसिड से हमला कर दिया. दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. जिसके बाद वो उनके घर में घुसे और दोनों मां बेटे पर एसिड फेंककर मौके से फरार हो गए. मां-बेटे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. 


सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें


पुलिस के मुताबिक बाइकसवार आरोपी युवकों की तस्वीर रास्ते मेंं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी हाथ में एसिड लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक युवक के हाथ में एसिड की बोतल है. हमलावर कौन थे और उन्होंने मां बेटे पर ये अटैक क्यों किया, ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई. पुलिस के मुताबिक एसिड अटैक में अनीता वर्मा और उनके बेटे विकास वर्मा गंभीर रूप से झुलसे हैं. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. 


ये भी पढ़ें-UP Politics: पीएम मोदी की कौन लेगा जगह? सीएम योगी या अमित शाह, जानिए- भूपेंद्र चौधरी ने क्या दिया जवाब