लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि जिस तरह एंटी रोमियो स्क्वायड ने अच्छा काम किया, मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी वैसे ही हर जिले की पुलिस अभियान चलती रहे. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यवहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाए जाएं.


ऑपरेशन दुराचारी जारी
बता दें कि यूपी में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफर सीएम योगी एक्शन मोड में हैं. दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी का ऑपरेशन दुराचारी जारी है. सीएम ने पुलिसकर्मीयों को कहा महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराया जाए.


चौराहों पर लगे पोस्टर
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि महिला पुलिस कर्मियों से ही दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने इसलिए चौराहों पर इनके पोस्टर भी लगवाए जाने चाहिए. साथ ही सीएम ने ऐसे अपराधियों और दुराचारियों की मदद करने वालों के नाम उजागर करने के के भी निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:



युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार की बड़ी योजना, 20 लाख छात्रों का डाटा बैंक बनाएगी सरकार


कोरोना महामारीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, जानिए क्यों ?