Lucknow Airport Flight Incident: देश अभी अहमदाबाद विमान हादसे के दुख से उबर भी नहीं पाया है कि रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा से आई फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा. इस विमान में करीब 250 हज यात्री सवार थे. जिसके बाद हड़कंप मच गया. फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि उस वक्त यात्रियों का क्या हाल था?

लखनऊ एयरपोर्ट पर पर पहुंची सऊदी अरब की ये फ्लाइट जेद्दाह से लखनऊ आई थी. जिसमें सभी हज यात्री सवार थे, इन्हीं में एक सीतापुर के हज यात्री ने बताया कि फ्लाइट में स्टाफ समेत ढाई सौ से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से सभी हज यात्री थे. इस फ्लाइट को सुबह साढ़े बजे लैंड करना था और प्लेन समय पर आ भी गया था लेकिन, अचानक से पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे हम सारे लोग के सिर आगे की ओर सीट पर लग गया.

बुरी तरह घबरा गए थे यात्रीइसके बाद प्लेन में सब लोग बुरी तरह घबरा गए थे. थोड़ी देर में हमने देखा वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. मालूम हुआ कि टायर से धुआं निकलने लगा था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड में पानी डालकर सब कंट्रोल किया. हम लोग बहुत डर गए थे. करीब 20 मिनट के बाद सबकुछ ठीक हुआ और फिर सभी यात्रियों को उतारा गया और लोग बाहर आए.  

हाजी ने बताया कि इस फ्लाइट में ज्यादातर बहराइच, फैजाबाद और सीतापुर के लोग थे. कुछ समय के लिए हम सब लोग बहुत घबरा गए थे कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. कोई ऐसी चीज़ आ गई कि ब्रेक लगाना पड़ा. अफरा-तफरी मच गई थी, जिसके बाद उन लोगों ने आग को कंट्रोल किया. अभी अहमदाबाद में भी ऐसा ही हादसा हो गया था. लेकिन, स्टाफ के लोगों ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है सब ठीक है. तब लोगों ने राहत की सांस ली. 

बता दें कि सऊदी अरब की ये फ्लाइट सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंची थी. जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, उसके एक पहिए से चिंगारी निकलती देखी गई. एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत सतर्कता दिखाई और इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालात का काबू करने के बाद विमान को पुश बैक करके टैक्सी वे पर लाया गया. 

नोएडा में चलती बाइक इश्क फरमा रहा था कपल, ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, पड़ गए लेने के देने