Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में सोना तस्करी के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. एयरपोर्ट पर तैनात 8 अफसरों पर को एयरपोर्ट से हटा दिया गया है. दिल्ली मुख्यालय ने एयरपोर्ट पर इस तरह की लापरवाही की चलते यह कदम उठाया है. आपको बता दें कि सोना तस्करी करने आए 36 तस्करों को हिरासत में लिया गया था. जांच के दौरान 30 तस्कर भाग निकले थे. इसमें अधिकारियों और तस्करों के मिलीभगत का भी आरोप है. 


इस मामले में कस्टम सहायक आयुक्त एके सिंह ने घटना के दो दिन बाद एफआईआर दर्ज कराई थी. एके सिंह को भी गया हटाया. सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. इन सभी अधिकारियों के ऊपर तस्करों से मिली भगत का आरोप था. कस्टम के 10 नए अफसरों व कर्मचारियों की नयी टीम एयरपोर्ट पर तैनात की गई. सोमवार को DRI की सूचना पर कस्टम की टीम ने शारजाह से आयी फ्लाइट से 36 तस्करो को हिरासत मे लिया था.


जांच के दौरान 30 तस्कर भाग निकले. मंगलवार को दूसरी फ्लाइट से बैंकॉक से 26 अन्य तस्कर लखनऊ पहुचे थे. दोनों ही मामलो मे 4.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट और तकरीबन 25 लाख की नकदी मिली. ये तस्कर पेट में करोड़ो का सोना छुपाए थे. 


पुलिस ने कर रही मामले की जांच
सरोजनीनगर थाने की पुलिस FIR दर्ज कर तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. गोल्ड तस्करो के फरार होने के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अफसरों की मिली भगत की आशंका है.जांच में ये खुलासा हुआ है कि घटना के दिन सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को इस बारे में कुछ नही बताया गया था. जिसके चलते आसानी से सभी गोल्ड तस्कर फरार हुए थे .सभी की भूमिका की जांच की जा रही है. वहीं एयरपोर्ट पर नए अफसरों की टीम भी तैनात कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस, BSP और सपा को को सुध नहीं, अयोध्या और काशी के बाद अब...'- सीएम योगी