UP Road Accident News: कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह आलू लदे ट्रक और स्लीपर बस में आमने सामने भीषण भिडंत हो गई. भिडंत इतनी भीषण थी की बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई. जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए, घायलों को पास के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.जहां कुछ लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है.


बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी. तभी 208 किलोमीटर नम्बर पर बस डीवायडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गई इसी दौरान सामने से आ रहे आलू ट्रक में बस सामने से जा टकराई.घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा वा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. मेडिकल कालेज के सीएमएस डाक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में 34 घायल आए थे जिसमे 4 लोगो की मौत हो चुकी थी बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में शादी के कार्ड से वोटर्स को जागरूक करने की अनोखी पहल, पीएम मोदी और अमित शाह ने दिया आर्शीवाद!