मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री सोनम कपूर की आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' मैं अपने फैंस को एक नए अंदाज में दिखने वाली है। 'द जोया फैक्टर' फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल में हैं। सोनम कपूर का मानना है कि बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे किरदार काफी सालों से दिखाए जा रहे हैं जो पूरी तरह से परफेक्ट होते हैं। ऐसे किरदार ज्यादा रीयल लगते हैं जिनमें खामियां रहती हैं और जो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होते हैं। सोनम इससे पहले 'आयशा', 'खूबसूरत', 'डॉली की डोली' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, इन सभी फिल्मों में सोनम ने एक ऐसी लड़की के किरदार को निभाया है जो अपनी जिंदगी में गलतियां करती है।

सोनम ने बताया कि, मुझे लगता है कि हमारी फिल्मों में काफी लंबे समय से आजकल के लड़के और लड़कियों को रोल मिलना सही से नहीं हो रहा है। जब एक किरदार परफेक्ट नहीं होता है तो लोग इससे ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं क्योंकि असली जिंदगी में हम परफेक्ट नहीं होते हैं। मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं उनमें से ज्यादातर फौल्टी होते है, लेकिन वो हमारे रोल का प्रतिनिधित्व करती हैं। मेरे लिए ये असली किरदार हैं।

‘दिल्ली 6’, ‘मौसम’, ‘आयशा’ और ‘आई हेट लव स्टोरीज’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने वाली सोनम ने कहा कि, फिल्मों में लीड कैरेक्टर या मुख्य भूमिका को परफेक्ट दिखाने की हमारी कोशिश होती है जैसे कि एक हीरो के पास सभी चीजों का समाधान होता है। साथ ही मुझे पर्दे पर ऐसे किरदार निभाना पसंद है जो वास्तविक इंसान का रोल अदा करती है।