नई दिल्ली, प्रीति अत्री। रिएलिटी शो बिग बॉस से फेमस हुई एक्ट्रेस और मॉडल 'लोपामुद्रा राउत' सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन लोपा अपनी खूबसूरत पिक्चर्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में लोपा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में लोपा ने रेड कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें लोपा बेहद ही हसीन लग रही हैं। ये फोटो लोपा ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जब से लोपा ने सोशल अकाउंट पर अपनी बिकनी तस्वीरें शेयर की है, तभी से सोशल मीडिया पर लोपा मुद्रा की जमकर तारीफ हो रही है। लोपा ने यहां बेक-टू-बेक तीन फोटो शेयर की हैं।
वही आपको बता दे कि लोपा मॉडल बनने से पहले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी हैं। लोपा ने 2013 में मिस नागपुर का खिताब जीता था और इसी साल उन्होंने गोवा में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। इसमें लोपा सेकंड रनरअप रही थीं। इसके बाद लोपा फेमिना मिस इंडिया और मिस दीवा जैसे ब्यूटी पीजेंट्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं। यह भी पढ़ेंः 'भूल भुलैया 2' में 'कार्तिक आर्यन' का साथ निभाएगी, ये हॉट हसीना इस बड़े बजट की फिल्म में अब होगी 'ऋतिक रोशन' और 'प्रभास' की टक्कर