नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड में कई फिल्मों का एक साथ एक ही दिन पर रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। अब ऐसा ही कुछ आने वाले शुक्रवार यानि 20 सितम्बर को होने वाला है। इस शुक्रवार को 3 बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। जिसमें सबसे पहले सन्नी देओल के डायरेक्शन में बनी 'पल पल दिल के पास' है, दूसरी संजू बाबा की 'प्रस्थानम', और तीसरी सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' शामिल है। फिल्मों की इस लिस्ट को देखकर तो लगता है, जैसे इस बार दर्शकों के पास कई सारे विकल्प तो हैं ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान आने वाला है।
और अब बात करते हैं 'द जोया फैक्टर' की। सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म के लिए दर्शकों में काफी बज क्रिएट हो चुका है। फिल्म में सोनम के अपोजिट 'दुलकर सलमान' दिखाई देंगे। फिल्म को 'अभिषेक शर्मा' ने डायरेक्ट किया है, साथ ही फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। इस फिल्म में सोनम 'जोया सोलंकी' नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। जो खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पापा उसे क्रिकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं। फिल्म में सोनम किक्रेट की देवी बनी हुई हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरी हुई है।
यह भी पढ़ेः
इस बड़े बजट की फिल्म में अब होगी 'ऋतिक रोशन' और 'प्रभास' की टक्कर 'शेरशाह' के सेट पर 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' का हुआ एक्सीडेंट