Loksabha Election 2019: चौथे चरण का चुनाव खत्म, यूपी की 13 सीटों पर शाम 6 बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव का चौथे चरण का मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 7.40 मतदान हुआ है।
ABP News BureauLast Updated: 29 Apr 2019 08:51 PM
बैकग्राउंड
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा,...More
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान हुआ। इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में थे। यूपी में शाम पांच बजे तक 53.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दांव पर है दिग्गजों की प्रतिष्ठा चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। दिग्गजों ने मांगे वोट चौथे चरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अनेक अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में अलग थी तस्वीर बता दें कि चौथे चरण में चुनाव से गुजर रही सीटों में से ज्यादातर पर बसपा और सपा का दबदबा माना जाता है। हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में तस्वीर अलग ही थी। इन 13 सीटों में से 12 सीटों पर भगवा लहराया था।
प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.23 मतदान दर्ज किया गया। शाहजहांपुर में 45.12%, लखीमपुर खीरी 60.14%, हरदोई 54.8%, मिश्रिख 51.50%, उन्नाव 53.40%, फर्रुखाबाद 53.83%, इटावा 53.72%, कन्नौज 55.22%, कानपुर 48.37%, अकबरपुर 51.40%, जालौन 53.55%, झांसी 56.54% और हमीरपुर में 56% मतदान हुआ।
प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.23 मतदान दर्ज किया गया। शाहजहांपुर में 45.12%, लखीमपुर खीरी 60.14%, हरदोई 54.8%, मिश्रिख 51.50%, उन्नाव 53.40%, फर्रुखाबाद 53.83%, इटावा 53.72%, कन्नौज 55.22%, कानपुर 48.37%, अकबरपुर 51.40%, जालौन 53.55%, झांसी 56.54% और हमीरपुर में 56% मतदान हुआ।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक शाहजहांपुर में 38.31%, लखीमपुर खीरी में 49.07%, हरदोई में 42.80%, मिश्रिख में 41.80%, उन्नाव में 42.58%, फर्रुखाबाद में 45.76%, इटावा में 43.80%, कन्नौज में 44.83%, कानपुर में 40.16%, अकबरपुर में 43.76%, जालौन में 42.94%, झांसी में 49.18% और हमीरपुर में 47.25% मतदान हुआ।
सीसामऊ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे सुरेश अवस्थी के खिलाफ FIR दर्ज, सीओ कर्नलगंज जनार्दन दुबे ने सुरेश अवस्थी व अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा कराया दर्ज। परमट मतदान केंद्र में अभिकर्ता द्वारा लिस्ट में टिक करने को लेकर सीओ और बीजेपी नेता में हुई थी बहस। ग्वालटोली थाना क्षेत्र की घटना।
शाहजहांपुर के मदनापुर विकास खंड के गांव कुनिया जमालपुर में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। यहां रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। अपर जिला अधिकारी ने गांव पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन अभी तक गांव वालों ने चुनाव बहिष्कार जारी रखा है। गांव के लोगों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।
कन्नौज में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करने सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय। धर्मेंद्र यादव और राजेंद्र चौधरी की अगुवाई में सपा प्रतिनिधिमंडल आयोग से करने पहुंचा मतदान में गड़बड़ी की शिकायत।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक शाहजहांपुर में 33.78 %, लखीमपुर खीरी में 39.06%, हरदोई में 32.60 %, मिश्रिख में 32.40%, उन्नाव में 33.00%, फर्रुखाबाद में 33.40%, इटावा में 33.60%, कन्नौज में 32.34%, कानपुर में 34.38%, अकबरपुर में 33.90%, जालौन में 33.94%, झांसी में 38.80% और हमीरपुर में 37.36% मतदान हुआ।
हमीरपुर में 1 बजे तक 33.9 फीसदी मतदान। महोबा में 1 बजे तक 38.55 फीसदी मतदान। जालौन में 1 बजे तक 34.18 प्रतिशत वोटिंग। उन्नाव में 1 बजे तक हुई 33 प्रतिशत वोटिंग। फर्रुखाबाद में जिले 1 बजे तक 33.02.% मतदान हुआ।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'आज लोकतंत्र का जश्न है और आपका एक-एक वोट देश को प्रगति की ओर तेजी से बढ़ा रहा है। तीन चरणों के बाद ऐसा लग रहा है कि पश्चिम से उठी हवा अब लहर बन गई है।' वोटों की बौछार है गठबंधन तो पार है
शाहजहांपुर के मदनापुर ब्लॉक के कुनिया जमालपुर गांव में सड़क न बनने की वजह से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को अपर जिलाधिकारी ने समझाया। नहीं माने गांव वाले।
जालौन : डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज में स्थित 8 नंबर बूथ पर एक ईवीएम खराब हुई। जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तुरंत ही ईवीएम को बदलवा दिया है और मतदान प्रारंभ हो गया है।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 9.59 फीसदी मतदान हुआ है। शाहजहांपुर में 11.12%, लखीमपुर खीरी 11.70.%, हरदोई 9.30%, मिश्रिख 8.70.%, उन्नाव 10.67%, फर्रुखाबाद 11.43%, इटावा 7.85%, कन्नौज 8.48%, कानपुर 8.10%, अकबरपुर 8.40%, जालौन 7.80%, झांसी 10.20% और हमीरपुर में 10.40% मतदान हुआ।
कानपुर लोक सभा के चंद्रनगर पोलिंग बूथ में लोग बढ़- चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। महिलाओं में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं पहले मतदान करने और बाद में घर के काम करने की बात कह रही हैं। पोलिंग बूथ को संसद भवन का लुक दिया गया है।
42 कन्नौज लोकसभा सीट पर आज मतदान शुरू होते ही कई जगह ईवीएम मशीन खराब होने से जहां लोगों को परेशानी सहनी पड़ी तो वही बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग महिला में अपने मताधिकार के लिए उत्साह भी देखने को मिला। जिले के मुस्लिम मोहमदिया इंटर कालेज मतदान केंद्र में दिव्यांग महिलाओं को सुविधा देने के दावे भी हवाई दिखे। दिव्यांग महिला को व्हील चेयर नहीं मिली वह जमीन में घिसटते हुए वोट डालने पहुंची। वोटिंग मशीन खराब होने से मतदाताओं ने हंगामा भी काटा।
कन्नौज में मतदान केंद्र संख्या 256 के बाहर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है. यहां सपा से डिम्पल यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक चुनावी मैदान में आमने सामने हैं।
चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
चौथे चरण में कुल वोटर 2 करोड़ 41 लाख सात हजार 84 हैं। पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 हैं और महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 है। जबकि थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 1034 हैं। वहीं, इस चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 17011 है, जबकि मतदेय स्थल 27, 516 है और क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 4014 है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। ये सीटें शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर हैं।