Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अमेठी में एक जनसभा की. इस दौरान जहां उन्होंने कांग्रेस और सपा गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा तो वहीं दूसरी तरफ सपा के कुछ विधायकों की भी खुलकर तारीफ की. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडे को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने भगवान राम के लिए सपा से नाता तोड़ लिया और साफ कह दिया कि वो प्रभु राम से उनका पीढ़ियों का नाता है. वो भूखे रह सकते हैं लेकिन भगवान राम को नहीं छोड़ सकते हैं. 


सीएम योगी ने की सपा विधायकों की तारीफ
सीएम योगी ने मंच से इन सपा विधायकों के नाम लिया. उन्होंने कहा, "मैं धन्यवाद दूंगा श्री राकेश प्रताप सिंह को गौरीगंज के विधायक, धन्यवाद दूंगा मनोज पांडे को जो रायबरेली से विधायक हैं. इन्होंने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद जब मैंने प्रस्ताव रखा कि चलो सभी विधायक एक साथ रामलला के दर्शन करते हैं तो इन सभी विधायकों ने समर्थन किया था."



उन्होंने आगे कहा कि, "समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि नहीं हम राम मंदिर का विरोध करते हैं तो इन विधायकों ने कहा कि नहीं जो राम का विरोध करेगा हम उसका साथ नहीं दे सकते हैं और इन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ दिया था और कहा कि हमारा तुमसे कोई संबंध नहीं है. इन्होंने पहले ही कह दिया कि राम से हमारा जन्म जन्मांतर का संबंध हैं. हमारे पूर्वजों का संबंध का है.. पीढ़ियों से हमारा संबंध हैं. हम भूखे रह सकते हैं लेकिन राम को नहीं छोड़ सकते..राम के बिना हमारा काम नहीं हो सकता है."


बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी विधायकों को राम मंदिर दर्शन के लिए लाया गया था लेकिन सपा विधायक इसमें शामिल नहीं हुए थे. इसका असर राज्यसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला जब सपा के कई विधायकों ने पाला बदलकर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट किया. इनमें राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडेय का नाम भी शामिल था. पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मनोज पांडेय से मिलने उनके घर पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सामने आई थी. 


राजा भैया ने दिया झटका, धनंजय सिंह ने दी राहत, BJP के लिए यूपी की तीन सीटों पर अब क्या होगा?