Akhilesh Yadav In Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य की वीआईपी सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र को लेकर बड़ा दावा किया है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने वाराणसी के पल्लवी पटेल के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया था. इस पर सपा प्रमुख ने कहा- वाराणसी से समाजवादी पार्टी व अन्य गठबंधन  दलों के चुनाव लड़ने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.

अग्निवीर पर बोले अखिलेश यादवइसके अलावा सपा चीफ ने कहा कि आप बीजेपी की सरकार को हटाओ अग्निवीर की व्यवस्था को भी हटाने का हम लोग काम करेंगे. यह आधी अधूरी नौकरियां जो 4 साल की दी जा रही है इससे हमारे देश की सुरक्षा नहीं हो सकती. सुरक्षा तभी मिलेगी जब अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होगी. बीजेपी वालों ने भारत माता की जय बोल-बोल करके अग्निवीर व्यवस्था लागू कर दी.'

Election Results 2023: मायावती के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने किया पलटवार, कहा- बसपा चीफ नहीं ले पा रहीं हार की जिम्मेदारी

Varanasi के लोगों से की अपीलउन्होंने वाराणसी के लोगों से अपील की है कि 'चाहे हम इसको सबसे पुरानी नगरी कहें, चाहे हम इसको अपने धर्म की सबसे प्राचीन जगह कहें, इस बनारस में हम आपसे अपील करते हैं कि आने वाले समय में जो लोकतंत्र, संविधान को खतरा है उसको बचाने के लिए समाजवादी आंदोलन की आप लोग मदद करने का काम करना.'

इसके अलावा चार राज्यों- एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के परिणाम पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हम लोग निराश नहीं हैं. राजनीति में इस तरह के परिणाम आते हैं. कोई भी पॉलिटिकल पार्टी हो उसे स्वीकार करेगी, लेकिन लड़ाई लंबी है. इन परिणामों से हमें और जिन्हें 'भारतीय जनता पार्टी' जैसी बड़ी पार्टी का मुकाबला करना है, उन्हें बहुत तैयारी करनी पड़ेगी.’