Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों मासूमों के शव घर के पास तालाब में तैरते पाए गए. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है. 


बीते दिन से लापता थे मासूम
सदर कोतवाली के बेरुईहार गांव में कल देर शाम से साजन 5 वर्षीय और शिवांशु उर्फ कल्लू 2 वर्षीय लापता थे. जिनकी खोज को लेकर परिजन भटक रहे थे, लेकिन देर रात दोनों बच्चों को गांव के पास बने तालाब में देख हड़कंप मच गया. परिजन दोनों बच्चों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. 


परिवार वालों ने जताई ये आशंका 
मृतक मासूम बच्चों के चाचा की मानें तो उनकी भाभी शाम तीन बजे खेत गई थी तभी बच्चे पीछे पीछे चले गए और तालाब के पास शौचक्रिया के लिए पानी में गए. जिससे डूबकर मौत होने की आशंका है. हालांकि इस पूरे मामले में DSP सिटी की मानें तो प्रथम दृष्टया दोनों बच्चों की शौचक्रिया के लिए तालाब में पैर फिसलने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है.


उन्होंने कहा कि फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर इस घटना के बाद से मासूम बच्चे के माता पिता का हाल बेहाल है. बच्चों का पिता राकेश मजदूरी करता है.


ये भी पढे़ं: Michaung Cyclone: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी, चक्रवात मिचौंग का दिखेगा असर