Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है. पीएम मोदी यहां से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. भगवान काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में उनके विशेष लगाव भी रहा है. तीसरी बार पीएम मोदी चुनाव लड़ने के लिए जब नामांकन पत्र भरने आए तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. पिछले दस सालों में बतौर सांसद उन्होंने इस क्षेत्र के लिए तमाम काम किए हैं. जिसे लेकर नवभारत टाइम्स अखबार ने पीएम मोदी से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने काशी के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया है. 


प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, काशी नगरी अद्भुत है. ये दुनिया का सबसे प्राचीन शहर हैं. पिछले दस सालों में हमने काशी के पर्यटन को बढ़ाने पर विशेष तौर से काम किया है. शह की गलियां, साफ-सफाई से लेकर ई-बस से लेकर यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं बढ़ाने पर काम हुआ है. उन्होंने बताया कि बनारस में इन कामों के बाद यहां पर्यटन में खासी बढ़ोतरी हुई है. 


काशी में रोजगार बढ़ाने पर काम
पीएम मोदी ने कहा कि हम वाराणसी में रोजगार बढ़ाने के अवसरों पर भी काम कर रहे हैं. यहां टीसीएस का नया कैंपस बना है. बनास डेयरी, ट्रेड फ़ैसिलिटी सेंटर और काशी के बुनकरों को नई मशीनें दी जा रही है. जिससे आसपास के जिलों की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई है. पीएम मोदी ने कहा एक समय था जब यहां कई घंटों की बिजली कटौती होती थी लेकिन, अब इसमें सुधार हुआ है. देश की पहली वंदे भारत ट्रेन काशी को मिली. 


पीएम मोदी ने कहा गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, चंदौली जैसे थ्री टियर कहे जाने वाले शहरों में हाईवे-सड़कें बनी है. आजमगढ़ में एयरपोर्ट बना, देश में रोप वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम बन रहा है. कांग्रेस की सरकार में लोग ऐसी सुविधाओं के बारे में सोचते भी नहीं थे. लोगों को बिजली-पानी जैसी समस्याओं में ही उलझा कर रखा गया था. 


मुझे मां गंगा ने गोद लिया
प्रधानमंत्री ने कहा काशी में सब कुछ बाबा की कृपा से होता है. मां गंगा की कृपा से सारे काम फलीभूत होते हैं. जब मैं पहली बार आया था तो मैंने कहा था मुझे मां गंगा ने बुलाया है. ये बात मैंने इस भावना से कही थी कि जिस नगरी में आने के लिए लोग तरसते हैं मुझे वहां की दस साल सांसद के रूप में सेवा का मौका मिला है. इस बार जब में पर्चा भरने आया तो मेरे मन में भाव आया कि मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है. काशी की जनता ने मुझे अपार प्रेम दिया है, जिसे में जीवन भर भी उनकी सेवा कर नहीं चुका पाऊंगा.


राजा भैया ने सपा को दिया समर्थन! BJP ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?