Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पीस पार्टी भी चुनाव मैदान में उतर गई है. पीस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे हो विधानसभा के उप चुनाव वाली सीटों में भी बलरामपुर की गैंसडी विधानसभा सीट से पीस पार्टी ने चुनाव के लिए अपने पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. गैंसड़ी विधानसभा सीट से पार्टी ने मौलाना गुलजार को प्रत्याशी बनाया है.


2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ इंडिया एलायंस है. इन दोनों गठबंधनों के अलावा पीस पार्टी, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी अलग-अलग दलों से गठबंधन की बातचीत कर रही थे पर आखिरी मौके तक इन सब की बातचीत नहीं बन पाई. इसी कारण चंद्रशेखर आजाद ने अपने दम पर नगीना का चुनाव लड़ा. वहीं राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिए. लेकिन अब पीस पार्टी ने दो चरण का मतदान होने के बाद 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित की है.


2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर हुई थी हार
2022 के विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इसी चुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ा था,  हालांकि यह गठबंधन सारी सीटें हार गया था. 


यहां से ये उतरे प्रत्याशी
पीस पार्टी ने आंवला लोकसभा सीट से कौसर खान वारसी,  बरेली लोकसभा सीट से मोहम्मद इरशाद, संभल लोकसभा सीट से राशिद अली,  फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सुजान सिंह, फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मोहम्मद इरशाद,  संत कबीर नगर लोकसभा सीट से गिरवर सिंह पटेल , धौरहरा से कासिम अली, वाराणसी से परवेज कादिर खान, अंबेडकर नगर से शबाना खातून सलमानी , डुमरियागंज से नौशाद आजम खान, श्रावस्ती से मौलाना जिया खान, घोसी से याकूब अंसारी, रायबरेली से इसरार अहमद खान और फतेहपुर से मोहम्मद यूनुस को मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें:  सीएम योगी के रोड शो से पहले मैनपुरी में बुलडोजर की लगी लाइन, देखें Video